रिपोर्ट/विवेक शुक्ला

रामनगर बाराबंकी। मनोहारी भब्य कलश यात्रा निकालकर सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। ज्ञात हो कि नगर पंचायत रामनगर के मोहल्ला धमेड़ी में त्रिवेणी दत्त मिश्रा द्वारा अपने पिता स्वर्गीय श्याम सुंदर मिश्रा एवं स्वर्गीय कृष्णावती मिश्रा की पुण्य स्मृति व चार धाम की यात्रा सकुशल संपन्न होने पर सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। आज सोमवार को त्रिवेणी दत्त मिश्रा बच्चन धर्म पत्नी मिथलेश सुपुत्र नीरज मिश्रा रजत मिश्रा की अगुवाई में सैकड़ो महिलाएं व पुरुष कथा स्थल से सर पर कलश रखकर कस्बे का भ्रमण करते हुए हनुमान मंदिर पक्का तालाब पहुंचे जहां पर सरोवर का पवित्र जल भरकर गायत्री शक्तिपीठ होते हुए कथा स्थल पर पहुंचे जहां कथा व्यास अखिलेश जी महाराज श्री नारायण आश्रम वृंदावन धाम मथुरा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विध विधान के साथ कलश की स्थापना कराकर भागवत कथा का शुभारंभ किया। यह कथा अनवरत 7 दिन चलकर 17 नवंबर को पूर्ण आहुति एवं विशाल भंडारे के साथ समाप्त होगी। इस कलश यात्रा में अनिल दत्त मिश्रा रवि दत्त नीरज मिश्रा विशाल मिश्रा शिखर सिवेश राजा शिवम डब्लू रोहित प्रभात विपिन विकास सहित सैकड़ो महिलाएं व पुरुष तथा पुलिस बल मौजूद रहा।































