Naradsamvad

[post-views]

संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से झूलता मिला युवक का शव जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट/विवेक शुक्ला

रामनगर बाराबंकी ।थाना क्षेत्र के ग्राम कापफ़तेहउल्लापुर में एक 23 वर्षीय युवक का शव गांव के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को थाना क्षेत्र के कांपफ़तेहउल्लापुर निवासी सुखराम का 23 वर्षीय पुत्र विमल गांव के बाहर प्रवेश द्वार के पास लगे चिरवल पेड़ में गमछे से लटका हुआ था, जिसकी शर्ट में खून के धब्बे मिले, सुबह जब गांव की महिलाएं निकली तो देखा कि एक शव पेड़ पर फांसी के फंदे से झूल रहा है जिसकी सूचना गांव में आग की तरह फैल गई ,मृतक के घर वाले भी आ गए जिन्होंने देखते ही तत्काल विमल की पहचान की, स्थानीय पुलिस को जानकारी दी गई, सूचना पर हल्का दरोगा उमेश यादव पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा। मृतक के घर वालों ने बताया कि विमल शनिवार की शाम करीब 6 बजे भोजन करके गांव में घूमने के लिए निकला था जब देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक विमल बहुत ही शांत स्वभाव का था किसी से कोई वाद विवाद भी नहीं था चार बहनों में वह सबसे बड़ा था। घटना के बाद पारिवारिक लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

210218
Total Visitors
error: Content is protected !!