रिपोर्ट/विवेक शुक्ला

रामनगर बाराबंकी।महादेवा महोत्सव की तैयारियो को लेकर मेला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेयजल साफ सफाई प्रकाश आदि व्यवस्थाएं की जा रही हैं। शनिवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट गुंजिता अग्रवाल तहसीलदार विपुल कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत, कोतवाल अनिल कुमार पांडेय ने लोधेश्वर महादेवा पहुंचकर महोत्सव के पांडाल ,प्रदर्शनी निकास प्रवेश द्वार खेल मैदान सहित विभिन्न पहलुओं की रूपरेखा तय किया। इसके बाद मेला मैदान में बनाई जा रही अमरनाथ गुफा की लंबाई चौड़ाई ऊँचाई निकासी द्वार आदि के बारे में विधवत जानकारी लिया। इस मौके पर ग्राम प्रधान राजन तिवारी, चौकी इंचार्ज महादेवा अभिनन्दन पांडेय, अनिल शास्त्री, सहित पुलिस व राजस्वकर्मी मौजूद रहे।































