Naradsamvad

[post-views]

नगरपंचायत के कर्मचारियों ने स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जागरूक

रिपोर्ट/रिशु गुप्ता

नगर पंचायत की पहल : घर-घर जाकर लोगों को किया जागरूक, बताया गीला-सूखा कूड़ा अलग रखने का महत्व

रामसनेहीघाट (बाराबंकी) : नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी एवं सुपरवाइजर उत्कर्ष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान पूरी सर्वे टीम ने घर-घर जाकर लोगों को गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग रखने की जानकारी दी और डस्टबिन के प्रयोग के लिए प्रेरित किया।टीम के सदस्यों ने बताया कि गीला व सूखा कचरा अलग रखने से कचरा प्रबंधन आसान होता है और इससे पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलती है। साथ ही लोगों से अपील की कि वे नगर पंचायत के स्वच्छता अभियान में सक्रिय सहयोग करें और अपने आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखें।अधिशासी अधिकारी संतोष चौधरी ने कहा कि नगर पंचायत का लक्ष्य है कि हर मोहल्ला स्वच्छ और सुंदर बने। इसके लिए नागरिकों की भागीदारी सबसे महत्वपूर्ण है।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

198109
Total Visitors
error: Content is protected !!