रिपोर्ट/ विवेक शुक्ला

रामनगर बाराबंकी।गोंडा से लखनऊ जा रहे इंटरसिटी एक्सप्रेस में बुढ़वल रेलवे स्टेशन के निकट अचानक पहिया के पास धुंआ उठने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। बृहस्पतिवार को इंटरसिटी एक्सप्रेस गोंडा से लखनऊ की तरफ जा रही थी जब वह बुढ़वल रेलवे स्टेशन के पास स्थित रामनगर फ़तेहपुर मार्ग पर बने ओवर ब्रिज के निकट पहुंची उसी समय अचानक पहिया के पास के पास धुंआ उठने लगा। इसकी सूचना चालक को दी गयी तब जाकर ट्रेन रोककर। इसकी सूचना होने पर मौके पर पहुंचे रेलवे कर्मियों ने पहिया में चिपके ब्रेकसो को ठीक किया और एक्सप्रेस अपने गंतव्य को रवाना हुई। इस दौरान यात्रियों की भारी भीड़ नीचे उतरकर रेलवे लाइन के किनारे एकत्रित हो गई थी। जीआरपी चौकी इंचार्ज जयंत दुबे ने बताया एक्सप्रेस की पहिया के पास धुआं उठने की वजह से चैन पुलिंग कर ट्रेन रोकी गयी है मौके पर रेलवे कर्मचारी मौजूद हैं। खराबी को ठीक किया जा रहा है।































