Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
“माइनर किनारे मिली उम्मीद!” — हैदरगढ़ पुलिस ने 17 साल के मानसिक विक्षिप्त युवक को 2 घंटे में ढूंढ निकाला, परिवार ने कहा- शुक्रिया पुलिस!” नाश्ते के दौरान बिगड़ी रोडवेज बस परिचालक की तबीयत, मिर्गी के दौरे से हुआ बेहोश बाराबंकी के रामनगर हाईवे पर अंचल चंचल ढाबा के पास दर्दनाक सड़क हादसा, एक युवक की मौके पर मौत प्राथमिकता से हो जनता की समस्याओं का निराकरण : सीडीओ अन्ना सुदन बाराबंकी में रेलवे ट्रैक पर अज्ञात महिला का मिला शव सूरतगंज में दो बाईकों की भिड़ंत में एक की मौत बाराबंकी में जल शक्ति मंत्री ने बेलहरी व कुसौरा तटबंध का किया निरीक्षण, 15 जून तक सभी बाढ़ परियोजनाएं पूरी करने के निर्देश
[post-views]

बाराबंकी के रामनगर हाईवे पर अंचल चंचल ढाबा के पास दर्दनाक सड़क हादसा, एक युवक की मौके पर मौत

 

एडिटर के के शुक्ल नारद संवाद न्यूज़ एजेंसी

रामनगर (बाराबंकी)। थाना क्षेत्र रामनगर के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ-बहराइच पर शनिवार की रात लगभग 9:00 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक अज्ञात वाहन की टक्कर का शिकार हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रंजन दास पुत्र बदलू (उम्र 25 वर्ष), निवासी ग्राम बालपुर, परसपुर, गोंडा तथा सुनील पुत्र तिलक राम (उम्र 30 वर्ष), निवासी ग्राम शाहपुर, परसपुर, गोंडा, मोटरसाइकिल (CD डीलक्स, रजिस्ट्रेशन नंबर UP 41 AP 8551) से गोंडा की ओर जा रहे थे। जब वे अंचल चंचल ढाबा के पास पहुंचे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार से उनकी बाइक को टक्कर मार दी और घटनास्थल से फरार हो गया।

घायल युवक अस्पताल में भर्ती, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया:

इस हादसे में रंजन दास की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम में शामिल कांस्टेबल पुनीत कुशवाहा ने तत्परता दिखाते हुए एंबुलेंस की मदद से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर

पहुंचाया वहीं, मृतक रंजन दास के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मोर्चरी भेज दिया है। हादसे की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है और मामले की जांच की जा रही है। थाना प्रभारी रामनगर अनिल कुमार पांडे ने बताया लखनऊ बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाराबंकी से युवक गोंडा जा रहा था तभी अंचल चंचल ढाबे के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में ठोकर मार दे जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई दूसरे युवक को एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1779264
Total Visitors
error: Content is protected !!