रिपोर्ट – रोचक अग्निहोत्री (शाहजहांपुर)
शाहजहाँपुर – उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री एवं वित्त तथा संसदीय कार्य विभाग के प्रमुख चेहरा श्री सुरेश कुमार खन्ना ने शनिवार को शाहजहाँपुर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विद्युत समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए विद्युत विभाग को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी—“लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी, जनता को परेशान करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई तय है।”
बैठक में सांसद अरुण कुमार सागर, विधान परिषद सदस्य डॉ. सुधीर कुमार, विधायकगण, जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की बिजली से जुड़ी समस्याएं सामने रखीं, जिन पर मंत्री जी ने त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
विद्युत कार्यों की बिंदुवार समीक्षा के दौरान सुरेश खन्ना का बड़ा बयान:
“नई लाइनें डलने के कुछ ही समय बाद जल जाना विभागीय लापरवाही का पक्का संकेत है।
ऐसे दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”
खास तौर पर रेती क्षेत्र में हकीम जगमोहन के पास बिछी पाँच लाइनों के जल्द फुंकने की घटना को लेकर मंत्री जी ने गहरी नाराजगी जताई और अधिशासी अभियंता को तत्काल नई, उपयुक्त क्षमता की लाइन बिछवाने के निर्देश दिए।
लाइन लॉस पर अब होगी सख़्त निगरानी
सुरेश कुमार खन्ना ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि यदि किसी खंड में लाइन लॉस 5% से अधिक पाया गया, तो संबंधित SDO के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने विद्युत बिलों में गड़बड़ी की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मीटर रीडरों की संविदा समाप्त करने तक के निर्देश दिए। उनका कहना था—“जनता को बेवजह परेशान करने का अधिकार किसी को नहीं है।”
जनहित को सर्वोपरि मानने वाला नेतृत्व
सुरेश कुमार खन्ना ने यह भी स्पष्ट किया कि शासन की मंशा साफ है—“पारदर्शिता, जवाबदेही और जनहित सर्वोपरि है। यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी ने अपने कर्तव्यों में लापरवाही बरती या उपभोक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया, तो उस पर कठोरतम कार्यवाही होगी।”
यह बैठक सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि शासन के उच्च स्तर से जनता की समस्याओं के प्रति गंभीरता का जीवंत प्रमाण थी।शाहजहाँपुर की जनता को एक भरोसा मिला है कि जब तक सुरेश खन्ना जैसे जनसेवक नेतृत्व में हैं, व्यवस्था पर जवाबदेही की सख्त नजर बनी रहेगी।