सीसीएसयू से संबद्ध कॉलेजों में सत्र 2024-25 NEP-2020 के अन्तर्गत संचालित एमए, एमएससी, एमकॉम पाठ्यक्रमों की सम सेमेस्टर जून 2025 की परीक्षाएं 16 मई से होंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा का कार्यक्रम सीसीएसयू की वेबसाइट पर जारी कर दी है।
.
रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि एनईपी 2020 के अंतर्गत पीजी कोर्सों एमए, एमएससी, एमकॉम की सम सेमेस्टर परीक्षाएं दो पालियों में सुबह 10 बजे से 1 बजे तक और 2 बजे से 5 बजे तक होंगी। परीक्षाओं का आयोजन 28 फरवरी तक होंगी। पूरा परीक्षा कार्यक्रम सीसीएसयू की वेबसाइट ccsuniversity.ac.in पर देखा जा सकता है। परीक्षा केंद्रों की सूची जल्द ही जारी कर दी जाएगी।