पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा का मेडिकल टेस्ट पास कराने के लिए गाजियाबाद के डॉक्टर ने हापुड़ के अभ्यर्थी से ढाई लाख रुपये की रिश्वत ले ली। चयन नहीं होने पर आरोपी ने रकम वापस लौटा दी। अभ्यर्थी के पिता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। हापुड़ जिले के
.
टेस्ट में पास कराने के लिए ढाई लाख रुपये देने होंगे। इसके बाद उन्होंने ढाई लाख रुपये डॉ. सुरेश को दे दिए। पैसे देने के बाद भी उनके बेटे का चयन नहीं हुआ। उन्होंने डॉ. सुरेश से रुपये वापस मांगे तो उसने पैसे वापस कर भी दिए। इसके बाद उन्हें लगा कि डॉ. सुरेश ने और भी लोगों से रुपये ठग लिए हैं।
पूरे मामले में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।