रिपोर्ट – रोचक अग्निहोत्री (शाहजहांपुर)
शाहजहांपुर। अक्षय तृतीया, 30 अप्रैल 2025 (बुधवार) को भगवान परशुराम जी के प्राकट्य दिवस (जन्मोत्सव) के अवसर पर सम्पूर्ण ब्राह्मण समाज द्वारा एक विशाल एवं भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह शोभा यात्रा शहर में श्रद्धा और सांस्कृतिक गौरव का संदेश लेकर निकलेगी।
शोभा यात्रा को सफल बनाने हेतु रामचरण धर्मशाला में ब्राह्मण समाज के विप्र बंधुओं की बैठक आयोजित की गई, जिसमें आयोजन की रूपरेखा और व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। कार्यक्रम को भव्यता देने के लिए समाज के सभी वर्गों से सहयोग की अपील की गई।
इस अवसर पर हरिशरण बाजपेई, आचार्य हरिकेश शुक्ला, प्रभात मिश्रा, विपिन शुक्ला, आचार्य कृष्ण मोहन त्रिवेदी तथा नीरज बाजपेई सहित कई गणमान्य विप्रजन उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में भगवान पर