राघवेन्द्र मिश्रा/के के शुक्ला(एडिटर)
दलित व कहार बस्ती के 100 मकानों की जमीन होगी अधिग्रहीत
रामनगर (बाराबंकी)प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री लोधेश्वर महादेव के प्रस्तावित कॉरिडोर प्रोजेक्ट का दायरा अब और अधिक बढ़ाया जाएगा। मंदिर परिसर के पास स्थित दलित बस्ती और करण बस्ती के करीब 100 मकानों की जमीन भी अब इस परियोजना में शामिल की जाएगी।
प्रशासन ने इन बस्तियों का राजस्व सर्वेक्षण पूरा कर लिया है और अधिग्रहण की प्रक्रिया के लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि शासन से अनुमति मिलने के बाद अधिग्रहण की कार्रवाई जल्द शुरू की जाएगी।
उप जिला अधिकारी रामनगर पवन कुमार ने बताया कि दलित व कहार बस्ती में कुल 100 मकान हैं, जिन्हें अधिग्रहण के लिए चिन्हित किया गया है। इनका सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया है। शासन की अनुमति मिलते ही अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
ज्ञात हो अब तक करीब 48 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 10 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है। पहले चरण में 184 मकानों को खरीदा गया था, जिनमें से 152 मकानों की रजिस्ट्री पर्यटन विभाग के पक्ष में पूरी हो चुकी है। शेष 32 भवनों को लेकर न्यायालय में मामला विचाराधीन है और इनका अधिग्रहण अंतिम चरण में है।शासन का मानना है कि लोधेश्वर महादेव कॉरिडोर बनने से तीर्थ नगरी में श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होगी, साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके माध्यम से स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर भी सुलभ होंगे।
जनप्रतिनिधि भाजपा नेता रामबाबू द्विवेदी ने बताया लोधेश्वर महादेव कॉरिडोर के निर्माण कार्य पर शासन स्तर से बजट को बढ़ाकर ₹200 करोड़ कर दिया गया है। इसे वाराणसी स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर की तर्ज पर भव्य बनाया जाना है।