कानपुर कैंट के पनचक्की चौराहा पर शराब और बीयर का ठेका खोले जाने के विरोध पर इलाके के लोगों ने हंगामा काटा। उनका कहना था कि मानक के विपरीत स्कूल, कॉलेज और मंदिर के पास ठेका खोल दिया गया है। सूचना पर थाने का फोर्स मौके पर पहुंचा और हंगामा कर रहे लोगों
.
हंगामा बवाल के बाद डीएम तक पहुंचा शराब ठेके का मामला
कैंट थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि पनचक्की चौराहा पर अंग्रेजी शराब और बीयर का ठेका खोला जा रहा है। मामले की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार देर शाम सैकड़ों क्षेत्रीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। ठेका संचालक और कर्मचारियों से लोगों की धक्का-मुक्की और झड़प हो गई। मामले की सूचना मिलते ही भारी फोर्स मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्की से भीड़ को काबू में लिया। क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि पनचक्की चौराहे के पास रक्षा मंत्रालय की खाली पड़ी जमीन पर अवैध कब्जा कर शराब की दुकान खोली जा रही है। जिससे क्षेत्र का माहौल भी खराब होगा। मानकों को ताक पर रखकर यह दुकान खोली जा रही है। इसके के लोगों ने दुकान खोलने का विरोध कर नारेबाजी की। हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया।
थाना प्रभारी अरविन्द कुमार राय ने बताया कि शराब की दुकान खोलने का लोग विरोध कर रहे थे। जिन्हें समझाकर शांत कराया गया है। साथ ही डीएम से शिकायत करने की बात भी कही गई है।