Naradsamvad

[post-views]

Three shops burnt due to fire in the market | बाजार में आग लगने से तीन दुकानें जलीं: औरैया में किराने का सामान और सब्जी जलकर राख, 3 लाख का नुकसान – Auraiya News


हिमांशु गुप्ता| औरैया4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
बाजार में आग लगने से तीन दुकानें जलीं। - Dainik Bhaskar

बाजार में आग लगने से तीन दुकानें जलीं।

औरैया में रात के समय एक बाजार में अचानक आग लग गई। इस हादसे में रामपाल की किराने की दुकान, लल्ली की अंडे की।दुकान और रामकुमार की सब्जी की दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं। आग लगने से पूरा गांव निकल कर बाहर आ गया। देर रात तक ग्रामीणों की भीड़ जमा रही।

दूर तक दिखी आग की लपटें।

दूर तक दिखी आग की लपटें।

आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में करीब तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है।स्थानीय प्रशासन के अनुसार आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। घटना की जांच की जा रही है। आग लगने की खबर से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।



Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1617802
Total Visitors
error: Content is protected !!