दोनों सगे भाई रामनगर थाना पर होमगार्ड के पद पर थे तैनात दोनों भाई रात में पी आर वी 112 की चलाते थे गाड़ी
एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल नारद संवाद न्यूज़ बाराबंकी
रामनगर बाराबंकी। थाना क्षेत्र रामनगर के ग्राम पंचायत रमवापुर तेलवारी गांव में दो सगे भाइयों के बीच जमीनी बंटवारा के चलते लड़ाई झगड़ा में खूनी संघर्ष हो गया ,जिसमें मामला इतना बढ़ गया कि आनंद सिंह पुत्र रामनारायण सिंह ने अपने सगे भाई अरुण कुमार सिंह के ऊपर सोनालिका ट्रैक्टर चढ़ा दिया जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने इलाज के लिए अपने निजी वाहन से बाराबंकी जिला चिकित्सालय पहुंचाया।जहां पर अरुण की हालत बिगड़ती देख चिकित्सकों ने घायल युवक को इलाज के लिए लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहां पर इलाज के दौरान युवक अरुण कुमार सिंह की दर्दनाक मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी मुताबिक दोनों सगे भाई थे और दोनों होमगार्ड के पद पर पी आर वी पुलिस में तैनात थे।यह पूरा मामला पारिवारिक बंटवारा के चलते विवाद हुआ।अरुण कुमार सिंह रामनगर थाना पर ड्यूटी कर अपनी मोटरसाइकिल पर पीछे सरिया लादकर निकले थे वहां पर उनके भाई आनंद सिंह पहले से ही ट्रैक्टर से पीछा करके बाइक संख्या यूपी 41 ए एफ 9984 पर सवार अरुण कुमार सिंह के ऊपर सीधे ट्रैक्टर चढ़ा दिया और बाइक समेत 20 मीटर तक ट्रैक्टर से घसीटते लेकर चले गए। जिससे युवक गंभीर रूप घायल हो गया। मौके पर मौजूद परिजनों ने गंभीर हालत में अरुण कुमार सिंह को बाराबंकी जिला अस्पताल पहुंचाया वहां पर हालत बिगड़ गई तो ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया वहां पर अरुण कुमार सिंह की मौत हो गई। परिजनों में इस घटना से चीख पुकार हाहाकार मच गया है। सूचना पर पहुंची रामनगर पुलिस ने जांच पड़ताल की है और ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर उचित कार्रवाई कर रही है।मौके से ट्रैक्टर चालक आनंद कुमार सिंह फरार हो गए हैं। प्राप्त जानकारी मुताबिक अरुण कुमार सिंह की पुत्री की शादी अप्रैल माह में होनी थी जिसकी वजह से₹50000 अरुण कुमार सिंह अपने भाई आनंद सिंह से मांग रहा था।इसी मामले में आनंद सिंह और अरुण कुमार सिंह के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि अपने ही घर के सामने ट्रैक्टर स्टार्ट कर सगे भाई अरुण कुमार सिंह के ऊपर आनंद सिंह ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया जिससे इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में अरुण की मौत हो गई। बता दें दोनों भाई रामनगर थाना पर पुलिस विभाग में होमगार्ड के पद पर तैनात हैं दोनों भाई पी आर वी 112 नंबर की गाड़ी रात में चलाते थे।
सुधियामऊ चौकी प्रभारी रामअवतार ने बताया अरुण कुमार सिंह व आनंद सिंह चार भाई थे एक भाई विकलांग था उसके हिस्से के पैसे को लेकर विवाद हुआ जिसके कारण अरुण सिंह के ऊपर आनंद सिंह ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया जिससे अरुण की मौत हो गई आनंद सिंह की तलाश की जा रही है। वही इस संबंध में रामनगर क्षेत्र अधिकारी सौरभ कुमार श्रीवास्तव ने बताया दो भाइयों में संपत्ति बटवारा को लेकर के विवाद हुआ इसमें एक भाई ने अपने भाई के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया और उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी के आदेश दिए गए हैं तलाश जारी है।
पुलिस अधीक्षक ने रात में रमवापुर गांव पहुंचकर मृतक के पिता से घटना का जाना हाल
वही शुक्रवार की रात को 10:00 बजे रमवापुर में आनन्द सिंह निवासी ग्राम रमवापुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी द्वारा अपने
भाई अरूण कुमार को ट्रैक्टर चढ़ाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया जिनकी उपचार के दौरान लखनऊ मेडिकल कालेज में मृत्यु हो गयी। दोनों भाईयों मे अपने तीसरे भाई अखिलेश (विकलांग) की सम्पति को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा उक्त घटना स्थल का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक कार्यवाही हेतु दिशा-निर्देश दिये गये।पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने रमवापुर गांव पहुंचकर मृतक के पिता से मिलकर पूरा हाल जाना और रामनगर पुलिस को आनंद की गिरफ्तारी के आदेश दिए गए हैं।