Naradsamvad

[post-views]

सिटी पब्लिक स्कूल में हुआ विदाई समारोह का आयोजन

फर्रुखाबाद – शहर के सिटी पब्लिक स्कूल में कक्षा 12 की छात्र-छात्राओं की विदाई समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल की डायरेक्टर डॉ. सताक्षी यादव ने रिबन काटकर किया। जिसके बाद छात्र -छात्राओं को तिलक लगाकर एवं फूल बरसाकर स्वागत किया। छात्राओं द्वारा विद्यालय की प्रबंधक कमेटी को तिलक लगाकर एवं फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। कक्षा 12 की छात्राओं द्वारा कैटवॉक किया गया। स्कूल के बच्चों ने 12वीं कक्षा के छात्र -छात्राओं के स्वागत में कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

विदा होने वाले छात्र छात्राओं ने विद्यालय से एकत्र की हुई यादें अपनी प्रधानाचार्या एवं समस्त शिक्षकगणों के प्रति अपने अनुभव साझा किए। बच्चों के व्यक्तित्व एवं प्रतिभा के आधार पर उन्हें टाइटल दिए गए। प्रिंसिपल गजेंद्र सिंह , कोर्डिनेटर डॉ. पूनम सिंह ने छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस दौरान स्कूल के टीचर्स अखिलेश, ऋषव सक्सेना, सुनील श्रीवास्तव, दुर्गेश नंदनी , अरुणा , पांडेय सर व आशुतोष सर का विशेष सहयोग रहा।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

258909
Total Visitors
error: Content is protected !!