Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
रिलायन्स इंण्डस्ट्रीज लिमिटेड के सौजन्य से सी०एस०आर० मद से 03 ट्रूनॉट मशीनें जनपद को करायी उपलब्ध लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान लखनऊ द्वारा चीनी मिल रोजागांव के सहयोग से बसंतकालीन गन्ना बुवाई हेतु किसान गोष्ठी का आयोजन रेलवे पुलिस ने रेलवे सिग्नल केबल चोरी करते हुए पिता पुत्र को रंगो हाथ पकड़ कर भेजा जेल बाराबंकी जिलाधिकारी ने आलापुर, सहित कई स्थानों का किया निरीक्षण Terror of history sheeter Manzoor Ahmed, video goes viral, FIR registered | हिस्ट्रीशीटर मंजूर अहमद का आतंक, वीडियो वायरल, FIR दर्ज: गवाही देकर लौट रहे कलीम को बंधक बनाकर पीटा, पुलिस को देखकर भागे – Bareilly News A headless body of a girl was found in Gorakhpur | गोरखपुर में युवती की सिर कटी लाश मिली: हत्या कर फेंका गया शव, पहचान करने में जुटी पुलिस – Gorakhpur News
[post-views]

38 newborns admitted on 32 beds in SNCU | एसएनसीयू में 32 बेड पर 38 नवजात भर्ती: जिला अस्पताल की स्थिति चिंताजनक, संक्रमण फैलने का खतरा – Maharajganj News


महराजगंजकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक
एसएनसीयू में बेड कम होने से परेशानी हो रही है। - Dainik Bhaskar

एसएनसीयू में बेड कम होने से परेशानी हो रही है।

महराजगंज जिला अस्पताल की विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई (एसएनसीयू) में चिंताजनक स्थिति बनी हुई है। 32 बेड की क्षमता वाले वार्ड में वर्तमान में 38 नवजात शिशु भर्ती हैं, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।

शासन-प्रशासन द्वारा गर्भवती महिलाओं के पोषण और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, फिर भी अधिकांश बच्चे कमजोर और बीमार पैदा हो रहे हैं। एसएनसीयू में सांस की दिक्कत, जॉन्डिस, दूध न पीने की समस्या, कम वजन और समय से पूर्व जन्मे शिशुओं का उपचार किया जाता है।

क्षमता से अधिक मरीजों के भर्ती होने से न केवल स्वास्थ्य कर्मियों को परेशानी होती है, बल्कि बच्चों में संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ जाता है। जिला अस्पताल के डॉ. एपी भार्गव के अनुसार, अधिकतर मरीज आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आते हैं, जिन्हें मानवीय आधार पर भर्ती करना पड़ता है।

तीन दिवसीय निशुल्क शिविर राहत की बात यह है कि नेपाल सीमा से लगे क्षेत्र में तीन दिवसीय विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 6 से 8 फरवरी तक चलने वाले इस शिविर में केजीएमयू, एसजीपीजीआई और लोहिया संस्थान के विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों का निःशुल्क उपचार करेंगे।

नवजातों से लिए लाभदायक एसएनसीयू का वातानुकूलित वातावरण नवजातों के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है, और चिकित्सकों को विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि, सरकार के जागरूकता अभियानों के बावजूद बीमार नवजातों की संख्या में कमी नहीं आ रही है।



Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1184824
Total Visitors
error: Content is protected !!