Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
रिलायन्स इंण्डस्ट्रीज लिमिटेड के सौजन्य से सी०एस०आर० मद से 03 ट्रूनॉट मशीनें जनपद को करायी उपलब्ध लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान लखनऊ द्वारा चीनी मिल रोजागांव के सहयोग से बसंतकालीन गन्ना बुवाई हेतु किसान गोष्ठी का आयोजन रेलवे पुलिस ने रेलवे सिग्नल केबल चोरी करते हुए पिता पुत्र को रंगो हाथ पकड़ कर भेजा जेल बाराबंकी जिलाधिकारी ने आलापुर, सहित कई स्थानों का किया निरीक्षण Terror of history sheeter Manzoor Ahmed, video goes viral, FIR registered | हिस्ट्रीशीटर मंजूर अहमद का आतंक, वीडियो वायरल, FIR दर्ज: गवाही देकर लौट रहे कलीम को बंधक बनाकर पीटा, पुलिस को देखकर भागे – Bareilly News A headless body of a girl was found in Gorakhpur | गोरखपुर में युवती की सिर कटी लाश मिली: हत्या कर फेंका गया शव, पहचान करने में जुटी पुलिस – Gorakhpur News
[post-views]

Survey speeded up to identify eligible people in Etah | एटा में पात्र लोगों की पहचान के लिए सर्वे तेज: फरवरी तक पूरा होगा सर्वे, अलीगंज में 208 सर्वे पूरे; कच्चे मकान वालों को मिलेगा लाभ – Etah News


नंदकुमार | एटा35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
एटा में पात्र लोगों की पहचान के लिए सर्वे तेज। - Dainik Bhaskar

एटा में पात्र लोगों की पहचान के लिए सर्वे तेज।

अलीगंज में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चल रहे सर्वे कार्य की समीक्षा के लिए परियोजना निदेशक सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने ब्लॉक सभागार में पंचायत सचिवों के साथ बैठक की। उन्होंने फरवरी तक सर्वे पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

परियोजना निदेशक ने बताया कि अलीगंज में अब तक 208 सर्वे पूरे हो चुके हैं और लगभग 200 और किए जाने हैं। उन्होंने योजना के पात्रता मानदंडों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कच्चे मकान या एक-दो कमरे वाले मकान सहित पांच श्रेणियों में आने वाले लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा।

योजना के तहत लाभार्थियों में वे परिवार शामिल होंगे जिनके घरों में शून्य, एक या दो कमरे हैं, जिनकी दीवारें और छत कच्ची हैं, बेघर लोग, भीख मांगकर जीवन यापन करने वाले, बंधुआ मजदूरी से मुक्त किए गए लोग और आदिवासी समूह के लोग।

हालांकि, कुछ लोग इस योजना के लिए अपात्र होंगे। जैसे वे लोग जिनके पास मोटर चालित दोपहिया, तिपहिया, या चार पहिया वाहन है, कृषि उपकरण या मछली पकड़ने की नाव है। साथ ही, 50,000 रुपये या उससे अधिक की सीमा वाले किसान क्रेडिट कार्ड धारक और जिन परिवारों का कोई सदस्य सरकारी सेवा में है या 10,000 रुपये प्रति माह से अधिक कमाता है, वे भी इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।

बैठक में बीडीओ गोपाल गोयल सहित अन्य ग्राम पंचायत सचिव भी मौजूद रहे। योजना की जानकारी को ग्राम पंचायत स्तर पर और ब्लॉक स्तर पर होर्डिंग के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है।

सर्वे की जांच करते अधिकारी।

सर्वे की जांच करते अधिकारी।

कमाता है। कोई भी व्यक्ति जो आयकर, पेशेवर कर का भुगतान करता है या एक रेफ्रिजरेटर या लैंडलाइन फोन कनेक्शन का मालिक है इन सभी को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।



Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1184768
Total Visitors
error: Content is protected !!