Naradsamvad

[post-views]

बाराबंकी जिला अधिकारी ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण, देखा स्वास्थ्य सेवाओं का हाल

 

 

 डी एम शशांक त्रिपाठी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से की बातचीत

एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल नारद संवाद न्यूज़

 

बाराबंकी। जिलाधिकारी बाराबंकी श्री शशांक त्रिपाठी ने बुधवार को जिला चिकित्सालय (पुरुष)

का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत की। चिकित्सकों से दवाओं की उपलब्धता और स्वास्थ्य सेवाओं सम्बन्धी जानकारी ली। बुधवार की दोपहर जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने जिला चिकित्सालय (पुरुष) पहुँच कर स्वास्थ्य सेवाओं का हाल जाना। जिलाधिकारी ने ओपीडी में पंजीकरण काउन्टर पर लाइन में खड़े संदीप कुमार सहित अन्य कई लोगों से पूछा कि कितनी देर से लाइन में खड़े हो, पर्चा बनने में समस्या आ रही है क्या ? इस पर लाइन में खड़े लोगों ने बताया कि नहीं। इसके बाद एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर नेत्र चिकित्सक से बातचीत की जिसपर नेत्र चिकित्सक द्वारा बताया गया कि मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद मरीज की समस्या बढ़ जाने पर लखनऊ रेफर किया गया है। इसके बाद जिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड बनने की प्रक्रिया सम्बन्धी जानकारी ली और इस कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। औषिधि भंडार में औषधियों की उपलब्धता सम्बन्धी जानकारी ली, औषधि वितरण के लिये बने चार्ट और दवाओं की उपलब्धता को भी देखा। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रकार की जरूरी औषधियां हर समय अस्पताल में उपलब्ध रहनी चाहिए, साथ ही सम्बन्धित अधिकारी यह सुनिश्चित कर ले कि चिकित्सक मरीजों को बाहर से दवाएं न लिखे। इसके उपरांत एक्स-रे सम्बन्धी जानकारी ली। शौचालय की नियमित साफ सफाई के निर्देश दिए। नाक, कान गला, बाल रोग, दांत, चर्म रोग आदि विभागों की ओपीडी में पहुँचकर चिकित्सकों व वहाँ उपस्थित मरीजों से स्वास्थ्य सेवाओं के विषय में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद एमरजेंसी ट्रांमा सेंटर का निरीक्षण किया। अस्पताल परिसर में बने हार्टिकल्चर एरिया की नियमित साफ सफाई के निर्देश दिए। किचन के निरीक्षण में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि आज 150 लोगों के लिये भोजन तैयार किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि मरीजों के लिये दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता में कमी न होने पाए। इसके बाद जिलाधिकारी ने जिरियाट्रिक वार्ड का निरीक्षण किया, जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मरीजों के पास टेबल पर उनकी बीमारी सम्बन्धी फाइल उपलब्ध रहनी चाहिए, और मरीजों को समय से सभी दवाएं खिलाई जाए। इसके उपरांत पोषण पुनर्वास केंद्र में बच्चों और उनके परिजनों से बातचीत की और चिकित्सकों को निर्देशित किया कि सभी जरूरी न्यूट्रिशन समय से दिए जाएं। आर्थो वार्ड में भर्ती एक बुजुर्ग महिला से बातचीत की और दवाओं सहित खाने पीने की उपलब्धता सम्बन्धी जानकारी ली। डायलिसिस और डिजिटल एक्स-रे वार्डो में मरीजों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं सम्बन्धी जानकारी ली। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अवधेश कुमार यादव सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1744299
Total Visitors
error: Content is protected !!