अलीगढ़ के थाना महुआ खेड़ा क्षेत्र के रामघाट रोड पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार PAC के जवान को टक्कर मार दी। घटना में पाक के जवान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्रयागराज निवासी करीब 30 वर्षीय अर्जुन सिंह 38वीं वाहिनी में सिपाही के पद पर तैनात थे।
.
रविवार रात्रि करीब 9:00 बजे अर्जुन पीएसी कैंप से निकलकर बाइक से सामान लेने जा रहे थे। रामघाट रोड पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी जिसके चलते अर्जुन की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।