वाहन चेकिंग के दौरान पिता की लाइसेंसी बंदूक के साथ पकड़ कर जेल भेजा।
फतेहपुर में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को उसके पिता के नाम की लाइसेंसी डीबीबीएल बंदूक के साथ पकड़ा है। जाफरगंज थाना क्षेत्र के समसपुर गांव निवासी मोहनलाल पासवान का 30 वर्षीय बेटा अजय पासवान कार में पिता की बंदूक लेकर बिंदकी की ओर जा रहा था
.
जांच में पता चला कि बंदूक का रिन्यूअल पिछले 10 वर्षों से नहीं कराया गया था। पुलिस ने बंदूक नंबर 3182 Y-92 और 6 कारतूस जब्त कर लिए हैं। उपनिरीक्षक राज बहादुर यादव के अनुसार, नियम है कि जिस व्यक्ति के नाम लाइसेंस होता है, उसके साथ न होने पर बंदूक रखने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई की जाती है।
पुलिस ने पिता-पुत्र दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पिता पर लापरवाही बरतने का आरोप है, जबकि बेटे अजय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। यह घटना अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई का उदाहरण है।