Naradsamvad

[post-views]

4 roads will be widened in Jhansi with 84 crore rupees | झांसी में 84 करोड़ से चौड़ी होंगी 4 सडकें: PWD ने यातायात दबाव को देखते हुए शुरू की कवायद, निविदा प्रक्रिया शुरू – Jhansi News



झांसी में 84 करोड़ की लागत से 4 सडकों को संवारा जाएगा। मरम्मत तो होगी ही, साथ ही इनको चौड़ा भी किया जाएगा। ताकि, ट्रैफिक को सुगम तरीके से चलाया जा सके। दरअसल, इन सड़कों पर यातायात दबाव को देखते हुए पीडब्ल्यूडी ने (लोक निर्माण विभाग) ने प्रस्ताव तैयार कर

.

पिछले वित्तीय वर्ष में नहीं मिली थी अनुमति

पिछले वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना में रामनगर-बैंदा-एरच मार्ग, खड़ैनी-बामौर-गरौठा मार्ग, मऊ-गरौठा मार्ग एवं गंगावली संपर्क मार्ग के चौड़ीकरण का काम शामिल था। मगर वित्तीय मंजूरी न मिलने से काम कराया नहीं जा सका। अब नए सिरे से इसकी प्रक्रिया आरंभ की गई है।

नए प्रस्ताव में रामनगर-बैंदा-एरच मार्ग (15 किलोमीटर) के चौड़ीकरण एवं मरम्मत पर 32 करोड़ रुपए खर्च होंगे। वहीं, खड़ैनी-बामौर-गरौठा सड़क (13 किमी) के चौड़ीकरण-मरम्मत पर 25.30 करोड़ रुपए खर्च होंगे। गंगावली संपर्क मार्ग (13 किलोमीटर) एवं मऊ-गरौठा मार्ग (11 किलोमीटर) के चौड़ीकरण एवं मरम्मत पर कुल करीब 27 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

इन सभी सड़कों पर भारी वाहनों की भी आवाजाही रहती है। सड़क चौड़ीकरण से यातायात आसान हो सकेगा। अधीक्षण अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि निविदा प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। मंजूरी मिलने पर जल्द कार्य आरंभ कराया जाएगा।

तिराहे-चौराहे भी दुरुस्त होंगे

विभाग चौराहों और तिराहों को भी दुरुस्त कराएगा। अटल तिराहे के पास स्थित अंसल तिराहे को दुरुस्त कराने पर 32 लाख खर्च होंगे। ओवरब्रिज तैयार होने से यहां वाहनों की रफ्तार बढ़ गई है। इससे हादसे की भी आशंका बढ़ गई। इस तिराहे के दुरुस्त होने से हादसे रोके जा सकेंगे।

बरुआसागर-टहरौली-भसनेह-गरौठा मार्ग पर पड़ने वाले दो चौराहों एवं 9 टी जंक्शन, दबोह-पूंछ-गुरसराय-टीकमगढ़ मार्ग पर चार चौराहे एवं 18 टी जंक्शन एवं दबोह-पूछ-गुरसराय-टीकमगढ़ मार्ग पर सड़क सुरक्षा कार्य पर करीब 70 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। मेडिकल कालेज गेट संख्या एक एवं तीन के सामने भी सड़क सुरक्षा के कार्य कराए जाएंगे। इस पर 10 लाख रुपये खर्च होंगे।



Source link

Loading

अन्य खबरे

दुग्ध उत्पादों में बुलन्दशहर को नम्बर वन बनाने का लक्ष्य | डेयरी प्रोडक्ट्स में प्रोडक्ट्स की संख्या बढ़ाने का लक्ष्य: मांग मुख्यमंत्री से मिल्क प्रोडक्ट्स प्रोड्यूसर्स यूनियन के सदस्य, प्रोडक्ट्स को बढ़ाने की – बुलन्दशहर समाचार

काशी विश्वनाथ में नए साल के दूसरे दिन भक्तों की कतार, काशी आने वाले हजारों पर्यटक आज करेंगे बाबा के दर्शन, मंगला आरती पर अंदर जिग-जैग फूल | काशी विश्वनाथ में मराठा की लंबी लाइन: नए साल के पहले दिन 7.43 लाख भक्त मध्यरात्रि से लाइन में लगे – वाराणसी समाचार

श्रावस्ती में नकली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, | श्रावस्ती में नकली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़: सागरना मदरसे के मैनेजर, पांच बीवीयां, एक बीवी टीचर; यूट्यूब से नकली नोट बनाना – श्रावस्ती समाचार

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1000243
Total Visitors
error: Content is protected !!