{“_id”:”675a910b467630199108374b”,”slug”:”two-youths-died-in-road-accidents-barabanki-news-c-315-1-brp1006-129649-2024-12-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Barabanki News: सड़क हादसों में दो युवकों की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
दुर्घटना में बाइक सवार पिंटू की मौत के बाद रोते-बिलखते परिवारीजन। -संवाद
बाराबंकी। सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव साैंप दिए।
मसौली थाना क्षेत्र के बांसा गांव निवासी पिंटू (28) मंगलवार देर रात भिटरिया में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर बाइक से घर लौट रहे थे। लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर पल्हरी गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क पर गिरकर पिंटू गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस ने उन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। सिर में गंभीर चोट के कारण हिंद अस्पताल फिर वहां से ट्राॅमा सेंटर रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पिंटू का पुत्र डेढ़ साल का है।
उधर, रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र के पूरे ब्राह्मण मजरे महुलारा गांव निवासी राकेश उर्फ छोटू (20) मंगलवार रात नौ बजे बाइक से भिटरिया स्थित एक लॉन में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। हैदरगढ़-भिटरिया मार्ग पर भानपुर कोठी चौराहे के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। करीब आधे घंटे बाद शव की पहचान हुई। राकेश हेलमेट नहीं लगाए थे।
उधर, बुधवार शाम सफदरगंज थाना क्षेत्र में टेंट का सामान लादकर उधौली से सनाैली जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर छंदवल गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्राॅली पर सवार रामसनेहीघाट क्षेत्र के अंदई गांव निवासी मजदूर विमल घायल हो गया। इस दौरान करीब आधा घंटा यातायात ठप रहा।
सभी प्लान फेल, माह भर में 50 से अधिक मौतें
जिले में सड़क हादसों पर अंकुश लगता नहीं दिख रहा है। हालात ये हैं कि एक माह में हुए हादसों में 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। यह हाल तब है जब इस साल शासन ने पिछले सालों की अपेक्षा हादसों में 50 प्रतिशत की कमी लाने का विशेष प्लान तैयार किया था।
इलाज के अभाव में जा रहीं जानें
हादसे में गंभीर रूप से घायल होने वालों को जिले में इलाज नहीं मिल रहा है। दो-दो निजी मेडिकल कॉलेज भी जान नहीं बचा पा रहे हैं। रामसनेहीघाट, हैदरगढ़, फतेहपुर, असंद्रा, कोठी, दरियाबाद, टिकैतनगर व रामनगर में होने वाले हादसों के घायलों को जिला अस्पताल से केजीएमयू रेफर किया जाता है। घटना होने से इलाज तक में दो से तीन घंटे बीत जाते हैं।