Naradsamvad

मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार को घेरा, बताया BJP का ‘असली’ मतलब


Mallikarjun Kharge Tweet on PM Modi: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कड़े शब्दों में निशाना साधा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पीएम मोदी को टैग करते हुए खरगे ने कहा कि मोदी सरकार की पहचान “झूठ, धोखा, लूट और प्रचार” है. उन्होंने पीएम मोदी के ‘100 दिनों की योजना’ को एक सस्ता पीआर स्टंट करार देते हुए कहा कि सरकार ने जो वादे किए थे, वे सभी खोखले साबित हुए हैं.

उन्होंने रोजगार के मुद्दे पर सवाल उठाते हुए पूछा कि हर साल 2 करोड़ नौकरियों का वादा किया गया था, लेकिन भारत में बेरोजगारी दर 45 साल के उच्चतम स्तर पर क्यों है? उन्होंने कहा कि सरकारी भर्तियों में धांधली और पेपर लीक के चलते युवाओं के सपने टूट रहे हैं. महंगाई को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि घरेलू बचतें 50 साल के निचले स्तर पर आ गई हैं और आम जनता की थाली महंगी होती जा रही है. टमाटर, आलू और प्याज की कीमतों में भारी वृद्धि का हवाला देते हुए उन्होंने सवाल किया कि आवश्यक खाद्य पदार्थों पर जीएसटी क्यों लगाया गया. 

बीजेपी का ‘असली’ मतलब खरगे ने बताया

भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) की कड़ी आलोचना करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि भाजपा में ‘B’ का मतलब “धोखा” है, जबकि ‘J’ का मतलब “जुमला” है, जो इस धारणा को दर्शाता है कि पार्टी के वादे अक्सर खोखले होते हैं.

विकास और इन्फ्रास्ट्रक्चर पर सवाल

खरगे ने पीएम मोदी के ‘विकसित भारत’ के सपने पर कटाक्ष किया और कहा कि सरकार की तमाम परियोजनाएं विफल होती जा रही हैं. शिवाजी की प्रतिमा से लेकर दिल्ली हवाईअड्डे की छत तक में समस्याएं हैं. रेलवे दुर्घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि रेल मंत्री प्रचार में व्यस्त हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष ने अडानी मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि ‘मोदानी मेगा स्कैम’ और अनैतिक तरीके से वित्तीय लाभ उठाने वाले अज्ञात चुनावी बॉन्ड भाजपा की सबसे बड़ी वित्तीय घोटाले के रूप में सामने आए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि नीरव मोदी, मेहुल चौकसी और विजय माल्या जैसे भगोड़ों को सरकार ने भागने में मदद की.

सामाजिक असमानता और अन्याय पर चिंता

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि देश में अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्ग के लोगों के साथ भेदभाव बढ़ता जा रहा है. आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि इन समुदायों पर अपराध में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, साथ ही संविदा नियुक्तियों में वृद्धि से सरकार पर नौकरियां छीनने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जो गारंटी दी है, वह 140 करोड़ भारतीयों के लिए एक क्रूर मजाक बनकर रह गई है.

ये भी पढ़ें:

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का टूटा पैर, दुबई में फ्लाइट से उतरते वक्त हुआ हादसा





Source link

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

940002
Total Visitors
error: Content is protected !!