Naradsamvad

पाकिस्तान के पूर्व मंत्री ने हरियाणा में अभय चौटाला के साथ मनाई दिवाली, बोले- सुख दुख में…


Pakistani Leader Celebrates Diwali in Haryana: पाकिस्तान के पूर्व गृह राज्य मंत्री अब्दुल रहमान खान कांजू ने हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के नेता अभय चौटाला के परिवार से मुलाकात कर उनके साथ दिवाली मनाई और दो नवनिर्वाचित पार्टी विधायकों के स्वागत के लिए आयोजित समारोह में हिस्सा लिया. हरियाणा के सिरसा जिले के चौटाला गांव में गुरुवार (31 अक्टूबर 2024 ) शाम आयोजित समारोह में इनेलो के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला भी उपस्थित थे.

अभय सिंह चौटाला के बेटे अर्जुन चौटाला और पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत देवीलाल के पौत्र आदित्य देवीलाल हाल में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में रानिया और डबवाली सीट से जीते हैं. अभय चौटाला ने सोशल मीडिया पर शुक्रवार (1 नवंबर 2024) को लिखा, “हम कल शाम हमारे पैतृक गांव चौटाला की जमीन पर हमारे प्रिय आदित्य देवीलाल जी और अर्जुन सिंह चौटाला का स्वागत समारोह आयोजित करने के लिए सभी ग्रामवासियों के प्रति दिल से आभार व्यक्त करते हैं.”

अभय चौटाला ने किया धन्यवाद

अभय चौटाला ने लिखा, “हम इस विशेष मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पाकिस्तान से आए सांसद अब्दुल रहमान साहब के स्वागत के लिए भी गांव वालों का शुक्रिया अदा करते हैं.” इस मौके पर कांजू ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें दिवाली के मौके पर आयोजित समारोह में शामिल होने का मौका मिला है. पाकिस्तान के लोधरां से आए कांजू ने आदित्य और अर्जुन को विधायक चुने जाने पर बधाई दी.

‘सरहद भले ही अलग, लेकिन सुख-दुख में साथ खड़े रहे’

पाकिस्तानी नेता ने अभय सिंह चौटाला की ओर इशारा करते हुए कहा, “हम सीमा के आरपार रह रहे हो सकते हैं, लेकिन अभय और ओपी चौटाला हमारे सुख दुख में हमेशा हमारे साथ खड़े रहे हैं. अभय हरियाणा के शेर हैं.” उन्होंने कहा, “दिवाली प्रकाश का पर्व है, जो अंधेरे को दूर करता है और अल्लाह से दुआ है कि दोनों देशों के लोगों को खुशी दें.”

ये भी पढ़ें:

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का टूटा पैर, दुबई में फ्लाइट से उतरते वक्त हुआ हादसा



Source link

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

939419
Total Visitors
error: Content is protected !!