Rajasthan By Election 2024: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों के लिए 13 नवंबर को चुनाव होने हैं. इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के साथ आरएलपी भी ताल ठोकर रही है. 30 अक्टूबर को नाम वापसी का आखिरी दिन हैं, उसके बाद चुनावी तस्वीर साफ होगी. इस बीच जालौर जिले के दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इस चुनाव में सातों सीटों जीतने का दावा किया है.
अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि राजस्थान में 7 विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहे हैं, जिसमें सभी सीटों पर बीजेपी अच्छे मतों से जीत रही है.
एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान भीनमाल पहुंचने के पश्चात बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। बाबा साहेब के स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के विचार आज भी हमारे लिए प्रासंगिक है और उनके द्वारा स्थापित आदर्श एवं मूल्य युवा शक्ति के लिए प्रेरणादायी है। pic.twitter.com/dDGOaUWQX3
— Arjun Ram Meghwal (@arjunrammeghwal) October 28, 2024
खींवसर सीट को लेकर लिया फीडबैक
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आगे कहा कि दो जगह पर मैं स्वयं आया हूं, आगे भी सभी जगह जाना होगा. उन्होंने बताया कि राज्य मंत्री डॉ मंजू बाघमार से भी उन्होंने खींवसर सीट को लेकर फीडबैक लिया है, जिसमें उन्होंने बताया कि खींवसर सीट बड़े अंतर के साथ बीजेपी को जीत मिल रही है.
बता दें कि केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल जालौर जिले के भीनमाल में मेघवाल समाज प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम को लेकर पहुंचे थे. महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ मंजू बाघमार भी कार्यक्रम में शामिल हुई.
राजस्थान की रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, झुंझुनू, खींवसर, सलूम्बर और चौरासी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सामान्य मतदान 13 नवंबर को होगा और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी. सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.
(हीरालाल भाटी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: राजस्थान: भरतपुर में चला नगर निगम का बुलडोजर, दो मंजिला दुकान ध्वस्त