Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी हमले तेज हो गए हैं. इस बीच झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के सह-प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने घुसपैठ के मुद्दे पर JMM के नेतृत्व वाली सरकार को फिर से घेरा है. उन्होंने कहा है कि हम घुसपैठियों के खिलाफ आग लगाएंगे और उन्हें भगाएंगे.
दुमका में मीडिया से बातचीत में असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “जैसे हनुमान ने लंका में आग लगाई थी तो हमें भी घुसपैठियों के खिलाफ आग लगानी है. झारखंड को स्वर्ण भूमि बनाना है. घुसपैठियों के परिवार में आग लगेगा और झारखंड स्वर्ण भूमि बनेगा.”
झारखंड: दुमका में असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “जैसे हनुमान ने लंका में आग लगाई थी तो हमें भी घुसपैठियों के खिलाफ आग लगानी है। झारखंड को स्वर्ण भूमि बनाना है…।” pic.twitter.com/NI4mG2UO58
— IANS Hindi (@IANSKhabar) October 28, 2024
संथाल परगना में आदिवासियों की संख्या कम हुई- हिमंत बिस्वा सरमा
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के सह-प्रभारी सरमा ने आगे कहा, ”राज्य के संथाल परगना में आदिवासियों की संख्या कम हो रही है. मुसलमानों की संख्या बढ़ रही है. हर मुसलमान घुसपैठी नहीं है लेकिन हर पांच साल में मुसलमानों की संख्या कैसे बढ़ रही है? एक परिवार क्या 10-12 या 20 बच्चे को जन्म दे रहा है. अगर कोई इतने बच्चे को जन्म नहीं दे रहा है तो जरुर बाहर से लोग आ रहे हैं. ये तो सिंपल गणित है.”
हमारी प्राथमिकता घुसपैठियों को बाहर करना-हिमंत बिस्वा सरमा
हिमंत बिस्वा सरमा ने विधानसभा चुनाव में जीत की उम्मीद जताते हुए हेमंत सरकार को घेरा. उन्होंने कहा, ”हमलोग चुनाव जीतेंगे. चुनाव जीतना मेन प्राथमिकता नहीं है. हमारी पहली प्राथमिकता युवाओं और महिलाओं के साथ न्याय करना और घुसपैठियों को संथाल परगना से बाहर करना है. हेमंत सोरेन की सरकार घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है. कानून के रास्ते से इनलोगों को पूरी तरह से भगा देंगे.”
झारखंड में कब है विधानसभा चुनाव?
इससे पहले 27 अक्टूबर को हिमंत बिस्वा सरमा ने झारखंड में बीजेपी की जीत की संभावनाओं पर कहा था कि यह चुनौतीपूर्ण होगा, लेकिन हमें वहां अच्छे नतीजों की उम्मीद है. बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव 13 और 20 नवंबर को दो फेज में होंगे और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
ये भी पढ़ें: