Naradsamvad

लगातार दूसरे दिन लखनऊ में कई होटल्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली, पुलिस अलर्ट


Bomb Threat: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लगातार दूसरे दिन भी होटल्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. करीब आधा दर्जन होटल्स को बम से उड़ाने की धमकी दूसरे दिन मिली है. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस पूरी तरह अलर्ट हो गई और सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है. होटल्स के बाहर जांच की जा रही है.

हजरतगंज थाना क्षेत्र के ताज होटल सिवट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी के बाद पुलिस के साथ बम निरोधक दस्ता जांच करने पहुंच गया. होटल्स में संदिग्ध वस्तुओं की जांच की जा रही है. गोमती नगर पुलिस और बम निरोधक दस्ता वहां मौजूद है. ताज होटल और रेनसा होटल में भी जांच चल रही है. बताया जाता है कि ये धमकी ई-मेल के जरिए मिली है.

हालांकि इससे पहले शनिवार को गुजरात में कई होटल्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इसके बाद रविवार को लखनऊ के कई होटल्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. मेल के जरिए होटल्स को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित होटल फॉर्चून, लेमन ट्री, होटल मैरियट समेत कई होटलों को धमकी मिली थी.

अप्रैल से जारी है ऐसी घटनाएं
धमकी मिलने के बाद आनन-फानन में होटल संचालकों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस बड़े पैमाने पर जांच में जुट गई है. मेल भेजने वाले की भी जांच की जा रही है. भारत में इस साल अप्रैल से अक्टूबर तक कई स्कूलों, कॉलेजों, होटलों और हवाई अड्डों को बम की धमकी के ईमेल और कॉल मिले हैं.

मोहित पांडे कस्टोडियल डेथ केस में BJP विधायक का कनेक्शन? दोस्त और जीजा ने लगाए गंभीर आरोप

ये धमकियां दिल्ली, अहमदाबाद, बेंगलुरु, मुंबई और जयपुर सहित कई शहरों में दी गई. इसको लेकर स्थानीय स्तर पर पुलिस प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. ज्यादातर धमकियां सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से दी गई हैं. अब मामलों की जांच के लिए केंद्र सरकार मेटा और एक्स जैसी सोशल मीडिया एजेंसियों की मदद लेने जा रही है.



Source link

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

920407
Total Visitors
error: Content is protected !!