हरियाणा पुलिस की महिला कॉन्सटेबल और राजस्थान रोडवेज के बस कंडक्टर के बीच किराये को लेकर विवाद हो गया. अब इसपर हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि ये एक मसला बन गया था हरियाणा रोडवेज और राजस्थान रोडवेज के बीच, लेकिन वो सेटल कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों से बात करके वो मामला खत्म हो गया है.
वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से दिए गए बयान पर, जिसमे उन्होंने कहा था कि अगर अरविंद केजरीवाल को कुछ होता है तो इसके लिए बीजेपी सरकार जिम्मेदार है. इस पर अनिल विज ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. वहीं दिल्ली में वायु प्रदूषण और जल प्रदूषण पर भी आप पार्टी को आड़े हाथों लिया.
Post Views: 82