Naradsamvad

दीपावली के दिन होगी बारिश? यूपी-बिहार, दिल्ली-NCR में 31 अक्टूबर को कैसा रहेगा मौसम, जानें


दिवाली का त्यौहार नजदीक है. लोगों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. वहीं, मौसम का मिजाज़ भी बदला हुआ नजर आ रहा है. मौसम हल्का ठंडा हो गया है हालांकि कई राज्यों में बारिश की वजह से दिवाली के त्यौहार में खलल पड़ सकती है.

अगर दिल्ली के मौसम की बात करें तो यहां पर 1 नवंबर तक बारिश होने की कोई भी संभावना नहीं है. दिवाली में पटाखे फोड़ने और पराली की वजह से यहां पर धुंध छाई रह सकती है. इस दौरान दिल्ली में प्रदूषण बढ़ सकता है.

अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो 29, 30 और 31 अक्टूबर को राज्य के अधिकांश जिलों में मौसम साफ रहेगा. राज्य में तापमान गिरने से रात में हल्की ठंड पड़ रही है.

दाना तूफान की वजह से बिहार के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, 30 अक्टूबर तक राज्य के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है. इस दौरान बादल छाए रहेंगे.

राजस्थान में मौसम को लेकर विभाग ने कहा कि राज्य में 2 नवंबर तक मौसम आसमान साफ रहेगा. कहीं भी बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। दिवाली के बाद तापमान में गिरावट हो सकती है

बंगाल की खाड़ी से उठे दाना तूफान का असर मध्यप्रदेश के मौसम पर पड़ा है. मौसम विभाग के अनुसार, 29 और 30 अक्टूबर को मध्य प्रदेश में बारिश हो सकती है .

उत्तराखंड में भी बारिश की कोई संभावना नहीं है . इस दौरान राज्य का मौसम शुष्क बना रहेगा .

झारखंड में दिवाली तक बारिश हो सकती है. इसके बाद मौसम साफ हो सकता है. बंगाल की खाड़ी से उठे दाना तूफान की वजह से राज्य में बारिश हो सकती है.

Published at : 28 Oct 2024 10:52 AM (IST)

इंडिया फोटो गैलरी

इंडिया वेब स्टोरीज



Source link

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

922972
Total Visitors
error: Content is protected !!