रिपोर्ट/विवेक शुक्ला

रामनगर, बाराबंकी।एस.बी.पी.एम. इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल, रामनगर में 77वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रबंधक संतोष कुमार तिवारी के निर्देशन में किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व सभासद एवं एम.एम. ट्रस्टी हरीश चंद्र तिवारी ने विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।ध्वजारोहण के उपरांत छात्र-छात्राओं द्वारा भव्य प्रभात फेरी निकाली गई। रैली विद्यालय से निकलकर हाइवे होते हुए रामनगर–बदोसराय मार्ग से पूरे कस्बे का भ्रमण करते हुए पुनः विद्यालय परिसर में आकर संपन्न हुई। रैली में शामिल विद्यार्थी हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय व देशभक्ति के नारों के साथ अनुशासित ढंग से चल रहे थे। सेना का भेष धारण किए नन्हे बच्चों ने लोगों का मन मोह लिया।रैली में एयर डिफेंस सिस्टम एस-400, राफेल फाइटर जेट, इंडियन नेवी एयरक्राफ्ट, सबमरीन, मिसाइल एवं इंडिया गेट की आकर्षक झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। रैली को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में शिक्षिका संगीता शुक्ला, सूर्य प्रकाश मिश्रा एवं चांदनी शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।रैली के समापन के बाद शिक्षिका कीर्ति मिश्रा के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों सहित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक संतोष कुमार तिवारी ने भारतीय संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय संविधान हमें समानता, स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार देता है। यह प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह संविधान के आदर्शों को अपने जीवन में उतारे और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाए।”वहीं विद्यालय की प्रधानाचार्या अल्का शुक्ला ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासन, जागरूकता और कर्तव्यनिष्ठा ही एक अच्छे नागरिक की पहचान है। विद्यार्थी देश का भविष्य हैं, उन्हें जिम्मेदार और संवेदनशील नागरिक बनना चाहिए।कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारीगणों का सराहनीय योगदान रहा।































