Naradsamvad

[post-views]

श्रीरामचरित मानस पाठ के अवसर पर 21वाँ निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर संपन्न

बाराबंकी।लेट सुषमा देवी फाउंडेशन के तत्वावधान में ‘रोगमुक्त भारत 2035’ अभियान के अंतर्गत लक्ष्मणपुर, बाराबंकी स्थित बजरंग धाम (पावन धर्म तपोस्थल) में श्रीरामचरित मानस पाठ के पावन अवसर पर 21वाँ निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। यह शिविर धार्मिक, आध्यात्मिक और सेवा भाव से ओत-प्रोत वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की।कार्यक्रम के अंतर्गत 21 जनवरी 2026 को अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ हुआ तथा 22 जनवरी 2026 को अखंड रामायण पाठ का विधिवत समापन, प्रसाद वितरण एवं भंडारे का आयोजन किया गया। इसी क्रम में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 70 से अधिक ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया।

शिविर के दौरान ब्लड प्रेशर (बीपी) जाँच, ब्लड शुगर जाँच, सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श के साथ-साथ निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। शिविर का संचालन फाउंडेशन की अनुभवी मेडिकल टीम द्वारा किया गया। इस दौरान डॉक्टर दिव्यांशु पटेल (चेयरमैन, लेट सुषमा देवी फाउंडेशन) के मार्गदर्शन में डॉक्टर विवेक सोनी, फार्मासिस्ट पार्वती कुमारी, सर्वेश कुमार (लैब सर्विसेज), शिवम (सपोर्ट स्टाफ) एवं माला वर्मा (मेडिसिन सपोर्ट) की सक्रिय एवं सराहनीय भूमिका रही।फाउंडेशन की टीम द्वारा पिछले कई वर्षों से ग्रामीण एवं दूरदराज़ क्षेत्रों में निरंतर निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की जा रही हैं तथा अब तक अनेक सफल स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा चुके हैं। श्रीरामचरित मानस पाठ के साथ आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर की ग्रामीणों एवं श्रद्धालुओं ने भूरि-भूरि प्रशंसा की और भविष्य में भी ऐसे धार्मिक एवं स्वास्थ्य सेवा से जुड़े आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया।

फाउंडेशन पदाधिकारियों ने बताया कि ‘रोगमुक्त भारत 2035’ के संकल्प के साथ आगे भी इसी प्रकार के निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर लगातार आयोजित किए जाते रहेंगे।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

490105
Total Visitors
error: Content is protected !!