राजधानी लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र स्थित कैसरबाग बस स्टेशन तिराहे पर शनिवार को दिनदहाड़े दो अधिवक्ताओं के बीच चली गोली, जिससे दोनों पक्षों के वकील गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों में अधिवक्ता कुंवर अंबिका सिंह और एक अन्य वकील शामिल हैं। सूत्रों के म
.

मामले में अधिवक्ता साकिब और डब्बू सिंह के बीच पहले से विवाद था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि शनिवार को अधिवक्ता साकिब, डब्बू सिंह पर हमला करने पहुंचा था, जहां दोनों पक्षों में रंजिश के तहत ताबड़तोड़ फायरिंग हो गई।
गोलीबारी की घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को गंभीर हालत में KGMU ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। ट्रॉमा सेंटर पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है और बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। वजीरगंज थाने की पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और दोनों पक्षों के वकीलों से पूछताछ जारी है। वकीलों के दो गुटों में बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस ने एहतियातन अदालत परिसर और ट्रॉमा सेंटर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी है।
डीसीपी बेस्ट विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों पक्षों के घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है मौके पर पुलिस तैनात है।