Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
Shahjahanpur News: समर कैंप के तीसरे दिन बच्चों ने दिखाया जोश, सीखी कोडिंग से लेकर क्रिकेट तक की बारीकियां सुमली नदी में डूबा युवक, तलाश में जुटी SDRF टीम – बारात के टेंट लेकर आया था मृतक बाराबंकी के थाना रामनगर के लहड़रा मोड़ पास जंगल में यूपी एसटीएफ बदमाशों के बीच मुठभेड़ के दौरान एक लाख का इनामी बदमाश ढेर हैदरगढ़ राजकीय विद्यालय में अहिल्याबाई होलकर जयंती पर प्रतियोगिता में विजयी छात्राओं को दिया गया पुरुस्कार “रानी अहिल्याबाई की 300वीं जयंती पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मेधावी छात्राओं का सम्मान” बाराबंकी के रामनगर पी जी कॉलेज में समाज कल्याण राज्य मंत्री की सख्ती, दो अधिकारी निलंबित, एफआईआर व रिकवरी के आदेश
[post-views]

सुमली नदी में डूबा युवक, तलाश में जुटी SDRF टीम – बारात के टेंट लेकर आया था मृतक

 

बाराबंकी)।थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के मटहेना गांव के पास स्थित सुमली नदी में शुक्रवार को एक युवक नहाते समय डूब गया। युवक की पहचान लोहारन पुरवा निवासी मंजीत विश्कर्मा (20 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मसौली क्षेत्र से ट्रैक्टर-ट्रॉली पर टेंट लेकर बारात स्थल पर आया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व गोताखोरों की टीम ने खोजबीन शुरू की, लेकिन खबर लिखे जाने तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका। अब SDRF की टीम को बुलाया गया है।

बारात के लिए टेंट लेकर आया था युवक

मटहेना गांव के बसन्तपुरवा में बजरंगी गौतम की बहन की बारात मसौली के किन्हौली गांव से आनी थी। बारात में टेंट लगाने की जिम्मेदारी दूल्हे पक्ष की थी, जिस पर टेंट कारोबारी गंगाराम को व्यवस्था सौंपी गई। गंगाराम ने टेंट सामग्री लाने के लिए पास के लोहारन पुरवा निवासी मंजीत विश्कर्मा की ट्रैक्टर-ट्रॉली किराये पर ली। मंजीत दोपहर में टेंट लेकर बारात स्थल पर पहुंचा और उसके बाद अपने दो साथियों, मोनू और काशीराम के साथ पास की सुमली नदी में नहाने चला गया।

पानी में उतरते ही लापता हुआ युवक

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही मंजीत ने कपड़े उतारकर नदी में छलांग लगाई, वह कुछ ही देर में गहरे पानी में समा गया और वापस बाहर नहीं निकल सका। साथियों ने कुछ समय तक इंतजार किया और फिर घबराकर परिजनों और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस और गोताखोरों ने की तलाश, SDRF बुलाई गई

घटना की सूचना पर मोहम्मदपुर खाला थाने के एसएचओ जेपी शुक्ला व चौकी इंचार्ज उमेश वर्मा मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू करवाई। घंटों की तलाश के बावजूद कोई सफलता नहीं मिली। एसएचओ जेपी शुक्ला ने बताया कि SDRF टीम को सूचना दे दी गई है और जल्द ही वे मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू करेंगे।

घटना से गांव में शोक की लहर फैल गई है। परिजन बदहवासी की हालत में हैं और युवक की सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं। SDRF टीम की तलाश से ही अब अंतिम उम्मीदें जुड़ी हैं।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1810196
Total Visitors
error: Content is protected !!