भारतीय क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। बरेली में भी क्रिकेट प्रेमी खुशी से झूम उठे और जगह-जगह पटाखे फोड़े गए व मिठाइयां बांटी गईं। टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया।
.
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने महज 9 महीनों में दूसरी बड़ी ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया। इससे पहले, टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 भी अपने नाम किया था। इस जीत के साथ, भारत ने 12 साल बाद फिर से चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।
शिरडी साईं मंदिर में हुआ भव्य आयोजन टीम इंडिया की शानदार जीत के उपलक्ष्य में बरेली के श्यामगंज स्थित श्री शिरडी साईं सर्वदेव मंदिर में भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक के नेतृत्व में साईं और श्याम भक्तों ने मिठाइयां बांटी और पटाखे फोड़े। मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए और भारत की इस शानदार जीत का जश्न मनाया।

महंत पंडित सुशील पाठक ने कहा, “यह जीत पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है। भारतीय क्रिकेट टीम ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर यह साबित कर दिया कि वे दुनिया की सबसे बेहतरीन टीम हैं।
इस आयोजन में प्रमुख रूप से भगवानदास, अभिषेक शर्मा, गौरव मिश्रा, राजकुमार श्रीमाली सहित बड़ी संख्या में भक्तगण और क्रिकेट प्रेमी शामिल हुए। उन्होंने टीम इंडिया की जीत के लिए भगवान से आशीर्वाद मांगा और खुशी में झूम उठे।

शहरभर में जश्न का माहौल
टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत के बाद बरेली के कई इलाकों में जश्न का माहौल देखने को मिला। फरीदपुर, सुभाषनगर, सिविल लाइंस, इज्जतनगर, प्रेमनगर आदि इलाकों में क्रिकेट प्रेमियों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया। सड़कों पर युवाओं ने रैली निकालकर भारतीय टीम की जीत का उत्सव मनाया।

बाजारों और चौराहों पर लोग राष्ट्रीय ध्वज लहराते नजर आए। क्रिकेट प्रेमियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर इस जीत की खुशी साझा की। फाइनल जीतने पर राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी सिविल लाइंस में आतिशबाजी छोड़ तिरंगे के साथ जश्न मनाया। जश्न मनाने वालों में विशाल मेहरोत्रा, अमित भारद्वाज, सरदार मंजीत सिंह बिट्टू, गिरीश मक्कर, जीतू देवनानी, आदेश कश्यप, नीरज रस्तोगी