परचून लदे ट्रक पर तिरपाल बांधते समय खलासी एचटी लाइन की चपेट में आकर झुलस गया। यह देख चालक और साथियों ने उसे अस्तपाल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान खलासी की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
.
ट्रक के ऊपर तिरपाल बांधने के दौरान हुआ हादसा
हमीरपुर के चांदीकला सिसोलर निवासी फूल सिंह का बेटा आशीष कुमार (23) ट्रक पर खलासी था। उसके बड़े भाई जुगुल किशोर ने बताया कि आशीष बाबूपुरवा टीपीनगर स्थित ट्रांसपोर्ट में परचून का माल लादने आया था। रविवार भोर पहर 4.30 बजे माल लदने के बाद वह तिरपाल बांध रहा था, तभी खड़े होने पर हाईटेंशन लाइन से छू गया।
गंभीर रूप से झुलसे आशीष को ट्रांसपोर्ट कर्मी व साथी उर्सला अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बाबूराम मलिक का ट्रांसपोर्ट है और परचून का सामान मौदहा जा रहा था। बाबूपुरवा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।