बरेली8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बरेली के फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने वाहन चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने रहपुरा अंडरपास के पास से एक आरोपी को दो चोरी की कारों के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान संजीव पुत्र डालचंद्र के रूप में हुई है, जो मोहल्ला भिटौरा स्टेशन रोड का रहने वाला है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक स्विफ्ट कार और एक ईको वैन बरामद की है। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला ठाकुरद्वारा निवासी अमन शर्मा के साथ मिलकर रामपुर के सुआर निवासी गुलफाम से चोरी की गाड़ियां खरीदकर बेचने का धंधा करता है।
यह कार्रवाई एसएसपी बरेली, पुलिस अधीक्षक उत्तरी और क्षेत्राधिकारी हाईवे बरेली के निर्देशन में की गई। पुलिस ने आरोपी संजीव के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।