Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने फाल्गुनी मेले में निरीक्षण कर दिए खान पान व मिठाई के दुकानदारों को कड़े निर्देश फाल्गुनी मेला के प्रथम सोमवार को लोधेश्वर महादेव का जलाभिषेक करने पहुँचें हजारों श्रद्धालुओं ने लगाए बम भोले के जयकारे-उमड़ी आस्था की भीड़ रामनगर के बडनपुर डीपो के पास अवैध रूप से चल रही मिट्टी बालू खनन तहसील प्रशासन बेखबर एमएलसी अंगद सिंह ने 60 ट्राई साइकिल, 10 व्हील चेयर और 5 जोड़ी बैसाखी दिव्यांगों को किये वितरण जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा का किया औचक निरीक्षण-खामियों को देखकर लगाई फटकार,खराब पड़ी डेंटल मशीन को सही कराने के दिये निर्देश.. डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई डी0सी0डी0सी0 कमेटी की बैठक
[post-views]

History sheet opened for 20 criminals | 20 अपराधियों की खोली गई हिस्ट्रीशीट: अपराधियों पर नजर रखेगी पुलिस, गतिविधियों की होगी निगरानी – Sultanpur News


असगर नकी | सुलतानपुर43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सुल्तानपुर एसपी कुंवर अनुपम सिंह के निर्देश पर पुलिस ने अपराध पर अंकुश लगाने के लिए एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 20 कुख्यात अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है। इन अपराधियों पर अब पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी।

कोतवाली देहात थाना क्षेत्र से मुसीद अहमद और समशाद उर्फ कव्वाल, कोतवाली नगर से सरताज उर्फ ब्वायलर, बल्दीराय थाना से बब्लू उर्फ सादाब अहमद शामिल हैं। चांदा थाना क्षेत्र से तीन भाई नफीस उर्फ सोनू, सद्दाम उर्फ अफजाल और एजाज की हिस्ट्रीशीट खोली गई है।

अखंडनगर थाना क्षेत्र से सुनील पांडेय उर्फ हरिगोबिंद पांडेय और राजेंद्र तिवारी उर्फ छोटू पंडित, मोतिगरपुर थाना से ओमप्रकाश निषाद और दिनेश कुमार मिश्रा शामिल हैं। करौदीकला थाना से संतोष मंगता, बंधुआकला थाना से अरबाज, नसीब उल्ला और दिलीप सोनकर की हिस्ट्रीशीट खोली गई है।

लंभुआ थाना क्षेत्र से सूरज उर्फ साका और अनुराग पाल सिंह, दोस्तपुर थाना से चंचल उर्फ विनय मिश्रा और लवकुश मिश्रा तथा हलियापुर थाना से संत कुमार सिंह की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन सभी अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और इनकी गतिविधियों पर लगातार निगरानी की जाएगी।



Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1251560
Total Visitors
error: Content is protected !!