Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने फाल्गुनी मेले में निरीक्षण कर दिए खान पान व मिठाई के दुकानदारों को कड़े निर्देश फाल्गुनी मेला के प्रथम सोमवार को लोधेश्वर महादेव का जलाभिषेक करने पहुँचें हजारों श्रद्धालुओं ने लगाए बम भोले के जयकारे-उमड़ी आस्था की भीड़ रामनगर के बडनपुर डीपो के पास अवैध रूप से चल रही मिट्टी बालू खनन तहसील प्रशासन बेखबर एमएलसी अंगद सिंह ने 60 ट्राई साइकिल, 10 व्हील चेयर और 5 जोड़ी बैसाखी दिव्यांगों को किये वितरण जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा का किया औचक निरीक्षण-खामियों को देखकर लगाई फटकार,खराब पड़ी डेंटल मशीन को सही कराने के दिये निर्देश.. डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई डी0सी0डी0सी0 कमेटी की बैठक
[post-views]

Bhadaiya primary school teacher suspended | भदैया के प्राथमिक स्कूल का शिक्षक सस्पेंड: तीन अधिकारियों की टीम करेगी जांच, सरकारी किताबें कबाड़ी को बेचने का मामला – Sultanpur News


असगर नकी | सुलतानपुर46 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सुलतानपुर में सरकारी शिक्षक द्वारा प्राथमिक विद्यालय की नई किताबें कबाड़ी को बेचने का मामला प्रकाश में आया है। दैनिक भास्कर की खबर के बाद कार्रवाई करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने आरोपी शिक्षक अजय भास्कर को निलंबित कर दिया है।

घटना का खुलासा तब हुआ जब लंभुआ कस्बे में एक कबाड़ की दुकान पर 11 बोरी सरकारी किताबें बिक्री के लिए रखी मिलीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने तुरंत कार्रवाई की और किताबें बेच रहे ई-रिक्शा चालक को पकड़ा। पूछताछ में सामने आया कि किताबें बूधापुर निवासी कृष्ण कुमार अग्रहरि के माध्यम से भदैया ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय केनौरा में कार्यरत इंचार्ज हेडमास्टर अजय भास्कर द्वारा बेची गई थीं।

कबाड़ की दुकान पर 11 बोरी सरकारी किताबें बिक्री के लिए रखी मिली थीं।

कबाड़ की दुकान पर 11 बोरी सरकारी किताबें बिक्री के लिए रखी मिली थीं।

बीएसए उपेंद्र गुप्ता ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है। टीम में बीईओ करौंदीकला कृष्ण कुमार मिश्र, खंड शिक्षाधिकारी जयसिंहपुर शिव शंकर मिश्र और समग्र शिक्षा बेसिक के एएओ नरेंद्र पाल सिंह शामिल हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहला मामला नहीं है, कुछ महीने पहले कस्बे की दुकानों पर प्राइमरी स्कूल की किताबों के पन्नों में समोसे भी बेचे जा रहे थे। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1251488
Total Visitors
error: Content is protected !!