Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने फाल्गुनी मेले में निरीक्षण कर दिए खान पान व मिठाई के दुकानदारों को कड़े निर्देश फाल्गुनी मेला के प्रथम सोमवार को लोधेश्वर महादेव का जलाभिषेक करने पहुँचें हजारों श्रद्धालुओं ने लगाए बम भोले के जयकारे-उमड़ी आस्था की भीड़ रामनगर के बडनपुर डीपो के पास अवैध रूप से चल रही मिट्टी बालू खनन तहसील प्रशासन बेखबर एमएलसी अंगद सिंह ने 60 ट्राई साइकिल, 10 व्हील चेयर और 5 जोड़ी बैसाखी दिव्यांगों को किये वितरण जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा का किया औचक निरीक्षण-खामियों को देखकर लगाई फटकार,खराब पड़ी डेंटल मशीन को सही कराने के दिये निर्देश.. डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई डी0सी0डी0सी0 कमेटी की बैठक
[post-views]

16th anniversary of Shri Radha Madhav Ji in ISKCON Kanpur | इस्कॉन कानपुर में श्री राधा माधव जी की 16वीं वर्षगांठ: वसंत पंचमी पर भव्य श्रृंगार और प्रसाद वितरण, मंदिर प्रांगण वृंदावन की झलक दिखा – Kanpur News


| कानपुर41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कानपुर में स्थित इस्कॉन मंदिर में श्री श्री राधा माधव जी की 16वीं वर्षगांठ बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया, जिसमें गेंदा, गुलाब, मोगरा, अपराजिता और चंपा जैसे विभिन्न पुष्पों का प्रयोग किया गया। श्री कृष्ण और श्रीमती राधारानी का पीत वर्ण के फूलों से सजाया गया विशेष श्रृंगार भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।

गंगा तट पर स्थित कानपुर, जो प्राचीन काल से लव-कुश की जन्मभूमि और ब्रह्मदेव की तपोस्थली के रूप में जाना जाता है, में 2009 की वसंत पंचमी को श्री श्री राधा माधव जी की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। पांच वर्ष बाद 2014 में दशहरा के अवसर पर इस्कॉन कानपुर का भव्य उद्घाटन किया गया।

इस्कॉन, जिसे हरे कृष्ण आंदोलन के नाम से भी जाना जाता है, की स्थापना 1966 में श्रील प्रभुपाद ने की थी। वर्तमान में विश्व भर में इस्कॉन के 1100 से अधिक केंद्र और 100 से अधिक शुद्ध शाकाहारी भोजनालय कार्यरत हैं। इस्कॉन कानपुर द्वारा नियमित रूप से श्रीमद्भगवद्गीता कक्षाएं, प्रसाद वितरण, जन्माष्टमी, राधाष्टमी जैसे विशेष उत्सव और एक्सप्रेशन यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है। इस विशेष अवसर पर भी भक्तों को स्वादिष्ट कृष्ण प्रसाद का वितरण किया गया।



Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1251498
Total Visitors
error: Content is protected !!