| कानपुर41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कानपुर में स्थित इस्कॉन मंदिर में श्री श्री राधा माधव जी की 16वीं वर्षगांठ बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया, जिसमें गेंदा, गुलाब, मोगरा, अपराजिता और चंपा जैसे विभिन्न पुष्पों का प्रयोग किया गया। श्री कृष्ण और श्रीमती राधारानी का पीत वर्ण के फूलों से सजाया गया विशेष श्रृंगार भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।
गंगा तट पर स्थित कानपुर, जो प्राचीन काल से लव-कुश की जन्मभूमि और ब्रह्मदेव की तपोस्थली के रूप में जाना जाता है, में 2009 की वसंत पंचमी को श्री श्री राधा माधव जी की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। पांच वर्ष बाद 2014 में दशहरा के अवसर पर इस्कॉन कानपुर का भव्य उद्घाटन किया गया।
इस्कॉन, जिसे हरे कृष्ण आंदोलन के नाम से भी जाना जाता है, की स्थापना 1966 में श्रील प्रभुपाद ने की थी। वर्तमान में विश्व भर में इस्कॉन के 1100 से अधिक केंद्र और 100 से अधिक शुद्ध शाकाहारी भोजनालय कार्यरत हैं। इस्कॉन कानपुर द्वारा नियमित रूप से श्रीमद्भगवद्गीता कक्षाएं, प्रसाद वितरण, जन्माष्टमी, राधाष्टमी जैसे विशेष उत्सव और एक्सप्रेशन यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है। इस विशेष अवसर पर भी भक्तों को स्वादिष्ट कृष्ण प्रसाद का वितरण किया गया।