Naradsamvad

[post-views]

यूकलिप्टस पेड़ बेचने के विवाद में बेटे ने मां पर किया हसिया से हमला, महिला गंभीर रूप से घायल

रिपोर्ट रोचक अग्निहोत्री (शाहजहांपुर )

जलालाबाद थाना क्षेत्र के रैपुरा गांव में पारिवारिक विवाद उस समय खूनी रूप ले बैठा जब मां ने अपने बेटों से पेड़ बेचने का हिसाब मांगा। मामला जलालाबाद थाना क्षेत्र के गांव रैपुरा का है, जहां की निवासी रामबेटी पत्नी लाखन ने अपने ही पुत्रों पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है।

महिला के अनुसार, बीते दिन उसके तीनों बेटे विनोद, वीरपाल और व्रजपाल ने घर के खेत में लगे यूकेलिप्टस के पेड़ बिना बताए काटकर बेच दिए। जब महिला को इस बात की जानकारी मिली तो उसने बेटों से हिसाब-किताब पूछ लिया। इसी बात पर कहासुनी शुरू हो गई। गुस्से में आकर बेटे वीरपाल ने मां पर हसिया से हमला कर दिया, जिससे रामबेटी की उंगली कट गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। घटना की सूचना महिला ने तत्काल पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को उपचार के लिए मेडिकल परीक्षण हेतु भेजा। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में महिला की तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ आवश्यक न्यायिक कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से परिवार में तनाव का माहौल है और ग्रामीणों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1931463
Total Visitors
error: Content is protected !!