Naradsamvad

[post-views]

एसडीएम की सख्ती से खनन माफियाओं में मचा हड़कंप, अवैध खनन में रेपर मशीन व ट्रैक्टर-ट्राली सीज

रिपोर्ट रोचक अग्निहोत्री (शाहजहांपुर )

शाहजहांपुर परौर थाना परौर क्षेत्र के अंतर्गत अवैध मिट्टी खनन पर लगाम कसने के लिए एसडीएम कलान अभिषेक प्रताप सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को गढ़ी मोड़ के पास दबिश दी। इस दौरान अवैध खनन करते हुए मौके से एक रेपर मशीन और एक ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ा गया, जिसे तत्काल सीज कर परौर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया।

एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर खुद पुलिस को बुलाया क्योंकि स्थानीय पुलिस को इस अवैध खनन की कोई भनक तक नहीं थी। इससे क्षेत्र में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। बताया जा रहा है कि उक्त मशीन और ट्रैक्टर-ट्रालियां पहले भी उपनिरीक्षक प्रांजल यादव द्वारा सीज की गई थीं, लेकिन लगभग एक सप्ताह पूर्व इन्हें छोड़ दिया गया था। छोड़े जाने के कुछ ही दिनों में खनन माफिया पुनः सक्रिय हो गए और दोबारा मिट्टी खनन शुरू कर दिया।

प्रशासन की सतर्कता, पुलिस की लापरवाही

एसडीएम अभिषेक प्रताप सिंह ने बताया कि “खनन की लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर गढ़ी मोड़ के पास छापा मारा गया। मौके से एक रेपर मशीन और ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ी गई है। दोनों को सीज कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। साथ ही इस पूरे मामले की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। खुलेआम प्रशासन को चुनौती देकर अवैध खनन कर रहे लोगों के खिलाफ अब सख्ती के संकेत दिए जा रहे हैं। वहीं, स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन की कार्रवाई की सराहना की और उम्मीद जताई कि अब अवैध खनन पर पूरी तरह से लगाम लगेगी।

क्षेत्रीय जनता की मांग – सख्त कार्रवाई हो

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से गांव खजुरी, गढ़ी मोड़ और आसपास के इलाकों में मिट्टी खनन का अवैध खेल चल रहा था लेकिन पुलिस की चुप्पी से माफिया बेखौफ थे। अब एसडीएम की यह कार्रवाई लोगों के मन में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा रही है। ग्रामीणों ने मांग की है कि बार-बार पकड़े जाने वाले खनन माफियाओं पर मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए।

 

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1931581
Total Visitors
error: Content is protected !!