Naradsamvad

[post-views]

Shahjahanpur News: निखिल की मौत से सदमे में गांव, हादसा या खुदकुशी? जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट रोचक अग्निहोत्री (शाहजहांपुर )

शुक्रवार देर रात शहर में उस वक्त सनसनी फैल गई। जब एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। यह दुखद घटना मोक्षधाम के पास की बताई जा रही है। मृतक की पहचान सदर बाजार के चिनौर गांव निवासी 28 वर्षीय निखिल के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार निखिल रात में अपने घर से निकला था। देर रात जब वह मोक्षधाम क्षेत्र के पास रेलवे ट्रैक पर पहुंचा तभी तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे की सूचना लोको पायलट ने तत्काल कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही जीआरपी रोजा और सदर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के इलाके की गहनता से जांच की। प्रारंभिक जांच में मामला सदर बाजार थाना क्षेत्र का निकला।

पुलिस ने शव की पहचान कराने के बाद परिजनों को सूचना दी। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस फिलहाल यह जानने की कोशिश कर रही है कि यह दुर्घटना थी या युवक ने आत्महत्या की। जांच अधिकारी का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और परिजनों से बातचीत के आधार पर मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। घटना के बाद गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

 

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1931420
Total Visitors
error: Content is protected !!