Naradsamvad

[post-views]

शाहजहांपुर में भीषण गर्मी का प्रकोप, पारा चढ़ा 43 डिग्री पार, जानिए बचाव कैसे करें?

रिपोर्ट रोचक अग्निहोत्री (शाहजहांपुर )

जिले में गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। शनिवार को दिन चढ़ने के साथ ही सूरज ने आग उगलनी शुरू कर दी। तेज धूप और लू के थपेड़ों ने जनजीवन को प्रभावित किया। अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान भी 32.2 डिग्री सेल्सियस तक रहा।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है। फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है। आर्द्रता 57 प्रतिशत दर्ज की गई, जिससे उमस भी बनी रही। हवा की गति 10 किलोमीटर प्रति घंटा रही, लेकिन वह गर्म हवाओं का ही अहसास कराती रही। दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। लोग जरूरी काम से ही घरों से बाहर निकले। बाजारों में भी भीड़ सामान्य दिनों की अपेक्षा कम रही। स्वास्थ्य विभाग ने भी नागरिकों को दोपहर में बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है।

क्या करें, क्या न करें

धूप में निकलते समय सिर को ढकें और हल्के रंग के कपड़े पहनें।

बार-बार पानी पीते रहें और जूस व नींबू पानी जैसे तरल पदार्थों का सेवन करें।

बच्चों और बुजुर्गों को गर्मी से बचाकर रखें।

फसलों पर असर

भीषण गर्मी का असर अब खेतों में खड़ी फसलों पर भी दिखने लगा है। टमाटर, लौकी, तरबूज जैसी गर्मी में उगने वाली सब्जियों पर पत्तियां झुलसने लगी हैं। किसानों ने समय से सिंचाई करने की अपील की है। भीषण गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है। यदि जल्द मौसम ने करवट नहीं ली तो हालात और बिगड़ सकते हैं। प्रशासन की ओर से अभी तक गर्मी से बचाव को लेकर विशेष दिशा-निर्देश जारी नहीं किए गए हैं।

 

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1931504
Total Visitors
error: Content is protected !!