Naradsamvad

[post-views]

Shahjahanpur News: सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

रिपोर्ट रोचक अग्निहोत्री (शाहजहांपुर )

जनपद के तिलहर थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब मिर्जापुर गांव निवासी रवि अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में नगर क्षेत्र स्थित द रेनेसां स्कूल के पास पुवायां थाना क्षेत्र के खिरिया गांव निवासी अमन की बाइक से उनकी आमने-सामने की टक्कर हो गई।टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल सीएचसी तिलहर ले जाया गया।

वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर रेफर कर दिया।घटना की जानकारी मिलते ही तिलहर थाने के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि अभी तक घायलों या उनके परिजनों द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।वहीं, मेडिकल कॉलेज में भर्ती दोनों घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1931646
Total Visitors
error: Content is protected !!