Naradsamvad

[post-views]

Shahjahanpur News: आवास व रोजगार सेवक पर कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट रोचक अग्निहोत्री (शाहजहांपुर )

कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को जलालाबाद तहसील परिसर पहुंचकर उप जिलाधिकारी दुर्गेश यादव को दो सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस जलालाबाद विधानसभा अध्यक्ष एडवोकेट आलोक शर्मा के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन के माध्यम से गरीबों को आवास योजना का लाभ दिलाने और रोजगार सेवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि जलालाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत ज्ञानपुर मंगोला मझरा कोयला ज्ञानपुर स्थित बंजारा बस्ती में बड़ी संख्या में गरीब एवं असहाय परिवार वर्षों से निवास कर रहे हैं। बावजूद इसके उन्हें आज तक कोई भी सरकारी आवास उपलब्ध नहीं कराया गया है।

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत में तैनात रोजगार सेवक रंजीत पात्र परिवारों का सर्वे पक्षपातपूर्ण ढंग से करता है और उन्हें जानबूझकर अपात्र घोषित कर देता है। इस कारण से जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस संबंध में पूर्व में भी ब्लॉक विकास अधिकारी जलालाबाद को शिकायत की गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी कि यदि रोजगार सेवक रंजीत के विरुद्ध शीघ्र और निष्पक्ष कार्रवाई नहीं हुई, तो वे लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष सैयद तनवीर अली, विधानसभा प्रभारी रामजी शुक्ला, जिला सचिव महेश्वर, ब्लॉक महासचिव आशीष सिंह सोमवंशी समेत कई कार्यकर्ता, स्थानीय महिलाएं और पुरुष उपस्थित रहे।

 

 

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1931423
Total Visitors
error: Content is protected !!