Naradsamvad

[post-views]

किशोरी के अंतिम संस्कार मामले में कोर्ट सख्त, पुलिस से मांगी रिपोर्ट

रिपोर्ट रोचक अग्निहोत्री (शाहजहांपुर )

जनपद के   एक कॉलोनी में 16 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध मौत और उसके जबरन कराए गए अंतिम संस्कार के मामले में न्यायालय ने सख्त रुख अपनाया है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने रोजा पुलिस को निर्देश दिया है कि वह 9 जून तक पूरे मामले से संबंधित सभी रिपोर्ट अदालत में पेश करे।

यह मामला अप्रैल माह का है। पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 27 अप्रैल को मोहल्ले के एक व्यक्ति ने अपने परिवार के साथ मिलकर घर में घुसकर उसकी बेटी के साथ मारपीट की। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। अगले दिन 28 अप्रैल की सुबह किशोरी मंदिर से लौटने के बाद कमरे में फंदे से लटकी मिली।

घटना के बाद शोर मचाने पर पड़ोसी एकत्र हो गए और अंतिम संस्कार की जल्दी करने लगे। जब परिवार ने कहा कि बाहर रह रहे दो बेटों के आने पर अंतिम संस्कार किया जाएगा, तो पड़ोसी ने धमकी दी और जबरन दाह संस्कार करा दिया, जबकि परिवार बेटी को दफनाना चाहता था।

पीड़िता का आरोप है कि घटना के एक महीने बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की, जिससे मजबूर होकर उन्होंने न्यायालय का सहारा लिया। कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए यह निर्देश जारी किया।

थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि कोर्ट का आदेश मिल गया है और सभी बिंदुओं की जांच कर रिपोर्ट तय समय पर अदालत में पेश की जाएगी।

 

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1931588
Total Visitors
error: Content is protected !!