Naradsamvad

[post-views]

तंबाकू छोड़ो, जीवन से नाता जोड़ो, कसरक में चला तंबाकू विरोधी जागरूकता अभियान

रिपोर्ट रोचक अग्निहोत्री (शाहजहांपुर )

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर शनिवार को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य एवं आरोग्य मंदिर कसरक में तंबाकू विरोधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व शाकिब अली सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ने किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि तंबाकू का सेवन न केवल शरीर को धीरे-धीरे खोखला करता है, बल्कि यह कैंसर हृदय रोग ब्रोंकाइटिस और उच्च रक्तचाप जैसी घातक बीमारियों का कारण भी बनता है। उन्होंने उपस्थित युवाओं महिलाओं और ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे तंबाकू का पूरी तरह से बहिष्कार करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम में पोस्टर नारे और स्वास्थ्य स्लोगन के माध्यम से तंबाकू से होने वाले नुकसानों की जानकारी दी गई। प्रतिभागियों ने तंबाकू छोड़ो, जीवन से नाता जोड़ो,स्वस्थ बनो, नशा छोड़ो, जैसे नारों के साथ पूरे परिसर में जागरूकता रैली निकाली। शाकिब अली ने बताया कि गांवों में तंबाकू की लत अब एक गंभीर सामाजिक और स्वास्थ्य समस्या बनती जा रही है। इसे रोकने के लिए निरंतर जागरूकता अभियान चलाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि तंबाकू सेवन करने वाले व्यक्तियों को निकोटिन के प्रभाव से बाहर निकालने के लिए आयुष्मान केंद्र पर काउंसलिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। कार्यक्रम में मौजूद और स्थानीय ग्रामीणों ने तंबाकू न सेवन करने की शपथ ली और नशामुक्त समाज की ओर कदम बढ़ाने का संकल्प लिया।

 

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1931447
Total Visitors
error: Content is protected !!