Naradsamvad

[post-views]

भाई, सवारी नहीं मिल रही… कहकर किया आखिरी कॉल, फिर लौट कर नहीं आया

रिपोर्ट रोचक अग्निहोत्री (शाहजहांपुर )

जनपद के मीरानपुर कटरा क्षेत्र में एक सड़क हादसे में हरियाणा से लौटे प्रवासी मजदूर की मौत हो गई। यह हादसा रात करीब दो बजे हुआ जब युवक थ्रीव्हीलर से घर लौट रहा था और कसरक रेलवे क्रॉसिंग के पास अज्ञात बोलेरो वाहन ने टक्कर मार दी। ग्राम म्यूना निवासी कुंवर पाल (40) पुत्र मेवाराम हरियाणा के सोनीपत में एक फैक्ट्री में मजदूरी करता था। वह बीती रात 12 बजे हरियाणा से लौटकर कटरा चौराहे पर पहुंचा,लेकिन खुदागंज के लिए कोई सवारी न मिलने पर उसने अपने बड़े भाई रामसेवक को फोन कर इसकी जानकारी दी। इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। रात करीब 2 बजे थ्रीव्हीलर से खुदागंज जा रहे कुंवर पाल की कसरक रेलवे क्रॉसिंग फाटक के पास तेज रफ्तार बोलेरो से टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कुंवर पाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि टेंपो पर सवार अन्य लोग भी घायल हो गए। हादसे के बाद बोलेरो और थ्रीव्हीलर चालक मौके से फरार हो गए।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल शाहजहांपुर भिजवाया। थाना प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल ने बताया कि घटनास्थल से बरामद थ्रीव्हीलर को कस्टडी में लेकर चालक की तलाश की जा रही है। मृतक पांच भाइयों में दूसरे नंबर पर था। उसके भाई रामसेवक ने बताया कि बोलेरो चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

 

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1931370
Total Visitors
error: Content is protected !!