Naradsamvad

[post-views]

शाहजहांपुर में पुलिस पर अभद्रता का आरोप, धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता

रिपोर्ट रोचक अग्निहोत्री (शाहजहांपुर )

शाहजहांपुर में बृहस्पतिवार रात को राजघाट चौकी के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक कांग्रेस के नेता पर पुलिस द्वारा अभद्रता किए जाने का आरोप सामने आया। इस घटना के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता विरोध स्वरूप धरने पर बैठ गए, जिससे वहां यातायात प्रभावित हुआ। घटना के अनुसार यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष शोभित मिश्रा अपनी स्कूटर पर जा रहे थे तभी राजघाट चौकी के पास एक दरोगा ने उन्हें रोका और आरोप है कि उनसे अभद्र व्यवहार किया। जैसे ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को इस घटना की जानकारी मिली, वे एकत्र हो गए और राजघाट चौकी के बाहर धरने पर बैठ गए। धरने के दौरान नारेबाजी की गई और पुलिस के खिलाफ विरोध जताया गया।

चौकी कोतवाल अश्वनी सिंह ने मौके पर पहुंचकर धरने को शांत करने की कोशिश की लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता धरने से उठने के लिए तैयार नहीं थे। काफी देर तक प्रदर्शन और नोकझोंक के बाद कोतवाल ने समझा-बुझाकर मामला शांत किया। धरने में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रजनीश गुप्ता, युवा जिलाध्यक्ष रामजी अवस्थी, महानगर अध्यक्ष तकवीम खां, महिला कांग्रेस अध्यक्ष अर्चना बाल्मीकि, और एनएसयूआई अध्यक्ष रफी उल हसन सहित कई अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। युवा जिलाध्यक्ष रामजी अवस्थी ने बताया कि पुलिस की ओर से खेद प्रकट किए जाने के बाद धरना समाप्त किया गया। वहीं कोतवाली प्रभारी अश्वनी सिंह ने बताया कि बातचीत से मामला हल कर लिया गया है।
इस घटनाक्रम के दौरान यातायात भी बाधित हुआ लेकिन बाद में स्थिति सामान्य हो गई।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

218403
Total Visitors
error: Content is protected !!