बजरंगबली मंदिर की बाउंड्री वॉल बनने से विवाद होगा समाप्त
राघवेन्द्र मिश्रा/के के शुक्ला (एडिटर)
रामनगर बाराबंकी विकासखंड रामनगर के ग्राम पंचायत लोहटी जई के मोहल्ला रेली बाजार में प्राचीन बजरंगबली का मंदिर बना हुआ है।
मंदिर की जमीन पर अराजक तत्वों के द्वारा कब्ज़ा करने का प्रयास किया जा रहा था जिस पर सैकड़ो ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से वार्ता कर बजरंग बली मंदिर के सामने की बाउंड्री बनवाए जाने के लिए वार्ता की और पूरे गांव में पहुंचकर सभी घरों में पूछा गया की मंदिर की दीवार बन जाने से कोई भी इसकी जमीन पर कब्जा नहीं कर पाएगा आप लोग सहयोग करिए जिस पर सभी की सहमति से मोहर लग गई,और पूरे गांव से चंदा वसूलने के लिए योजना बनाई गई। प्रत्येक घर से ₹500 सहयोग करने के लिए कहा गया जिसमें सभी ने चंदा देने के लिए राजी हो गए। बजरंगबली मंदिर की सेवा में पंडित पवन कुमार त्रिवेदी ने बताया बजरंगबली मंदिर की बाउंड्री वॉल गेट लग जाएगा तो अराजक तत्वों के द्वारा इस पर कब्जा नहीं किया जाएगा बाउंड्री वॉल गेट न होने से मंदिर के पास बैठकर ताश के पत्ते नहीं खेले जाएंगे नशा बाजी नहीं होगी। मंदिर की भूमि पर आज सामने बाउंड्री वॉल बनाने के लिए चारों तरफ नींव खोदकर पिलर डाले गए।
सभी ग्रामीणों ने बताया बजरंगबली मंदिर की दीवार बनाने में सभी हिन्दू ग्रामीणों का सहयोग दिखा जिसमें हिन्दू समाज में एकजुटता देखने को मिली। बाउंड्री वॉल ना होने की वजह से बाहर से आने जाने वाले बड़े वाहन मंदिर के सामने अपनी गाड़ी मोड़ते थे जिसकी वजह से आए दिन विवाद होता रहता था अंततः इस विवाद का अंत आज हो गया बजरंगबली मंदिर के सामने दीवाल बनाने का कार्य किया जा रहा है मंदिर के लिए ईट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है जिससे पूरी बाउंड्री तैयार हो जाएगी।
इस अवसर पर समाजसेवी रामकुमार शुक्ला उर्फ पिंटू , शिवपूंजन मिश्र , अमन, जयचंद,संजय,रामसूरत, कल्लू,विक्रम, मिथुन, मिलन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।